(प्रमोद कुमार गर्ग)
बिगोद– समीपवर्ती खटवाड़ा के बीच बहने वाली बनास नदी किनारे स्थित झडाजी के चबूतरे से असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग गायब कर दिया एवं पूजा सामग्री इधर-उधर फेंक दी जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। बिगोद पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बिगोद थाना अधिकारी सुनील बेडा ने बताया कि रविवार शाम को बिगोद कस्बे से पप्पू लाल किर के साथ कस्बे के चार-पांच लोग दर्शन करने झडाजी के स्थान पर पहुंचे झडाजी के स्थान से शिवलिंग गायब देख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थानाधिकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों की हरकत हो सकती है।वही श्रावण माह का महीना होने से भक्तजन प्रतिदिन आते रहते हैं जिसको लेकर पूर्ण विधि विधान से सोमवार शाम को इसी स्थान पर ग्रामीणों ने नया शिवलिंग स्थापित किया ।v