शिवहर—– परिवादी रूप किशोर शाही, पिता- स्व0 जयनारायण शाही, ग्राम- सेंट्रल बैंक रॉड शिवहर, प्रखंड+जिला- शिवहर द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, शिवहर में बिजली बिल सुधार करने हेतु आवेदन दायर किया गया।
परिवादी को बिजली विभाग द्वारा 1,44, 781 रुपये का बिल भेजा गया था, जिसको सुधार को लेकर परिवादी द्वारा बिजली विभाग के 2 साल से चक्कर लगा रहे थे लेकिन उनके परिवाद का निवारण नही हो रहा था ।
अंत मे परिवादी ने प्रचार के माध्यम से लोक शिकायत की जानकारी होने पर उन्होंने दिनांक 25 सितंबर 2018 को आवेदन दिए जिसके आलोक में प्रभारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद सादुल हसन खां ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग को निदेश दिया गया कि वे परिवादी के बिजली बिल में अविलंब सुधार करते हुए निवारण कराकर प्रतिवेदन देंगे।
जिसमे बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रेम शरण के द्वारा दिनांक 03 दिसंबर 2018 को अनुमंडल शिकायत पदाधिकारी मोहम्मद सादुल हसन खां के समक्ष बिजली बिल में कुल 1,14,027 (एक लाख चौदह हजार सताइश रुपये) का सुधार कर दिया गया।
परिवादी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय, शिवहर की सराहना व्यक्त की गई। परिवादी द्वारा ये भी बताया गया कि लोक शिकायत से आज मुझे सफलता मिल गई है। परिवादी द्वारा बताया गया कि उनके परिवाद पर मात्र दो महीने में ही उनके परिवाद का समाधान हो गया। उनके द्वारा अत्यंत खुशी प्रकट की गई।
Tags बगहा
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …