Breaking News

नेहरू काॅलेज में सात दिवसीय मतदान पंजीकरण शिविर किया गया शुभारम्भ

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:पंडित जवाहरलाल नेहरू काॅलेज की प्राचार्या डॉ.रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में सात दिवसीय मतदान पंजीकरण शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिसका संचालन डा.अन्शू भट्ट न किया।

महाविद्यालय के सैकडों विद्याथियों ने बढ-चढ कर भाग लिया। प्राचार्या डाॅ.रूचिरा खुल्लर व डाॅ.सबीना सिंह एसो.प्रो.ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाया तथा विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

जिन विद्यार्थियों तथा परिवार के सदस्यों के अभी तक वोट नही बनी है ऐसे सभी विद्यार्थियो व अभिभावकों के महाविद्यालय में चलाए गए मतदान शिविर में अपना-अपना मतदान पंजीकरण प्रारूप-6 भरकर नोडल अधिकारी को जमा करवाए।

महाविद्यालय में प्रांरम्भिक दिन 93 विद्यार्थियों ने प्रारूप-6 भरकर नोडल अधिकारी के पास जमा करवाया। महाविद्यालय द्वारा सभी फाॅर्म को निर्वाचन कार्यालय जमा करवा दिया गया है। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉक्टर अंशु भट्ट एवं टीम अशोक अहलावत संजीव कुमार,निधि गुप्ता,रजनी,कंचन जमीर,सुश्री सीता डागर एवं सुषमा आदि सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वभर में बढ़ाई भारत की साख:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा संयोजक अजय गौड़ के संयोजन में …