Breaking News

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ.रूचिरा खुल्लर के दिशा निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.विवेक आनन्द व विज्ञान विभाग की डीन डॉ.शालिनी मल्होत्रा रहे।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ.शालिनी मल्होत्रा,डॉ.प्रोमिला काजल व डॉ.सबीना सिंह रहे। प्रदर्शनी में लगभग 50 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की।

भौतिक विज्ञान में“स्मार्ट एनर्जी कन्सर्वेशन”मॉडल को प्रथम स्थान मिला जिसे B.Sc.(Non Medical) के त`तीय वर्ष के विद्यार्थि विकेश कुमार सिंह व विकास द्वारा प्रस्तुत किया गया। रसायन विज्ञान के विद्यार्थी प्रियांशी शर्मा व प्रांजल प्रजापति द्वारा निर्मित मॉडल“बायो केम सिटी”को प्रथम स्थान मिला। बॉटनी विभाग के विद्यार्थी अंचल व दीपक के द्वारा निर्मित “मिलेट्स एस ए फ़्यूचरिस्टिक फ़ूड”को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

जूलोजी विभाग में“ए.आई.इन हेल्थकेयर”मॉडल जोकि खुशी पाठक व यशिका ने प्रस्तुत किया था को प्रथम स्थान मिला। मनोविज्ञान विभाग में दुश्यंत सिंह एवं दिशा भाटिया ने “स्ट्रेस इम्पेक्ट ऑन मेंटल हेल्थ”मॉडल में प्रथम स्थान सुनिश्चित किया। आरती कुमारी तथा संचित द्वारा निर्मित“डाइवर्सिटी ऑ फ़िजिकल ज्योग्राफ़ी”मॉडल को ज्योग्राफ़ी विभाग में प्रथम स्थान मिला।

काजल कुमारी तथा सोनी कम्प्यूटर साइंस विभाग से “कैलेंडर अलार्म”को प्रथम स्थान मिला। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट्स प्रदान किए गए। प्राचार्य महोदया ने सभी विद्यार्थियों को नई-नई खोज व अविष्कारों के बारे में जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान विभाग के डीन व निर्णायक मंडल ने मॉडल के दैइंक जीवन में उपयोगिता के बारे में ज्यादा से ज्यादा मॉडल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी कोसफल बनाने में डॉ.अंकिता,डॉ.पारूल जैं,डॉ.नीनू सैंनी,डॉ.निशा तेवतिया,डॉ. अनुराधा,डॉ.सुरेश,डॉ.प्रियंका पराशर,डॉ.ललिता चौधरी,डॉ.प्रियंका नरूका,डॉ. अमित,डॉ.नीतू सरोत,डॉ.मर्यादा गर्ग,डॉ.किरण,डॉ.कंचन,डॉ.आशोक अहलावत तथा अन्य प्राध्यापकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …