Breaking News

स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत कटेहरी से किया गया

ibn news ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

अंबेडकरनगर – स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम उप्रा०वि० दुड़िया वित्तीना विकास खण्ड कटेहरी से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुन्दर वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी महोदय, अम्बेडकरनगर सैमुअल पॉल एन० के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं मर्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य डायट, खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भियाय उपस्थित थे।कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं वैज लगाकर विभागीय योजनाओ एवं आगामी कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा भी स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षो को भी जागरूक करते हुए अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ पूर्व वर्ष की तुलना में सत्र 2022-23 में 10 प्रतिशत अधिक नामांकन वृद्धि का लक्ष्य प्रदान किया गया है।इस कार्यक्रम में सभी विकास खण्डों से एक-एक ऐसे विद्यालय जो विगत तीन वर्षों में नामाकन में वृद्धि किये है, उनके प्रधानाध्यापक राधेश्याम यादव प्रा०वि० मालीपुर श्री रमेश वर्मा प्रा०वि० अकबरपुर सुमन उ०प्रा०वि० जहांगीरगंज,अनुज कुमार वर्मा प्रा०वि० मुकुन्दीपुर सदानन्द कम्पो०वि० कौडाही, कुमार अमरेन्द्र प्रा०वि० प्रतापपुर कला,सरफराज हुसैन प्रा०वि० मलिकपुर शैलेस दूबे उ०प्रा०वि० मंशापुर राजेश वर्मा उ०प्रा०वि० मुस्तफाबाद तिलहरा रफत कमाल प्रा०वि० मीरानपुरा बालक को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही साथ एक-एक ऐसे विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षआशाराम राजगर प्रा०वि० कजपुर सरयूप्रसाद कम्पो०वि० रामपुर सकरवारी, कर्मराज कम्पो०वि० नसीरपुर छितौना,राकेश कुमार प्रा०वि० हीडी पकड़िया,सूर्य नायरायण यादव उoप्रा०वि० आलापुर बृजराज प्रा०वि० गारोपुर शिवपूजन शर्मा उ०प्रा०वि० बसखारी प्रेम कुमार वर्मा कम्पो०वि० सुईडीह, प्रभावती वर्ना उ०प्रा०वि० पेठिया, श्री राम कृपाल प्रा०वि० छज्जापुर बालक जिनके द्वारा विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अमूल्य योगदान प्रदान किया गया है. ऐसे प्रत्येक विकास खण्ड से एक अध्यक्ष को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया।साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय एवं उ०प्रा०नि० कुड़िया चितौना के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं हिमांशी गुप्ता कक्षा 1 उमंग कक्षा 2. आयशा बानों कक्षा 3 यश प्रजापति कक्षा 4. दीपाली का शगुन सिंह कक्षा 6, अभिषेक यादव कक्षा 7 रिया वर्मा कक्षा 8एवं उनके अभिभावकों को अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित तथा उपहार दिया गया, तथा इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक राम पलट सिंह एवं गोबर्धन गुप्ता एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रयन्ध समिति कुड़िया चितौना को स्मृति चिन्ह प्रदान कर अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा अपने सम्बोधन के द्वारा यह बताया गया है कि शासन द्वारा प्रत्येक बच्चे को विद्यालय में नामांकित कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में भौतिक परिवेश में सुधार हुआ है हम इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से – अधिक बच्चों को नामांकित कराकर लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का अभार व्यक्त कर मुख्य अतिथि के अनुमति से आये हुए सभी बच्चों को एवं सम्मानित विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों एवं उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों एवं अभिभावकों को भोजन करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …