Breaking News

गरीब मरीजों को मिलने वाली दवायों को जिम्मेदारो ने किया कबाड़ के हवाले

Ibn24×7news
महराजगंज
स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों द्वारा द्वारा गरीबों के लिए उपलब्ध कराए गये जीवन रक्षक दवा को कबाड़ खाना में फेक दिया गया क्योंकि समय से गांव के गरीब बच्चों के बीच यह नही मिल पाया। जिम्मेदार अधिकारीयो के लापरवाही के कारण जूलाई मांह में दवा एक्सपायर हो रहा है जिसका नजारा सीएचसी लक्ष्मीपुर में स्टोर रूम के बरामदे में देखने से मिल रहा है ।

बड़े मजे की बात तो यह है स्टोर रूम समेत बरामदे की सफाई भी देखने से मालूम पड़ रहा है कि वर्षो सेसफाई नही हुयी है क्योंकि धूल व गंदगी ये दवाये भरी हुयी है।बताते चले कि महराजगंज जनपद के सीएचसी लक्ष्मीपुर में गरीबो के बीच में कोरोना काल के दौरान शासन द्वारा गांव के गरीबों के बीच में दवा वितरण करने के लिए सीएचसी लक्ष्मीपुर को तमाम दवाईया उपलब्ध करायी गयी थी लेकिन जिम्मेदार अधिकारी दवा को स्टोर रूम में न रखकर बाहर बरामदे में रख दिये।तभी से जाड़ा ,बरसात व गर्मी का दंश ये दवाएं झेल रही है । विदित रहे कि स्वास्थ्य महकमा मेडिकल स्टोर को दवा सुरक्षा के लिए शीशा युक्त पैक रखने का निर्देश देता है और समय समय पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई भी कराता है लेकिन महकमें के जिम्मेदार स्वय के स्टोर रूम में उपलब्ध दवा की जांच नही करते है कि रखरखाव सही है कि नही ।अगर जांच हुआ होता तो शायद गरीबों के बीच में वितरण होने वाली जीवन रक्षक दवा धूल माटी में नही होती और न ही 022 जूलाई में एक्सपायर के लिए बचता ।यह गरीबो के पास पंहुच जाता लेकिन जिम्मेदार अधिकारी प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे है।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …