Breaking News

रामलीला मैदान मे किसान गर्जना रैली को लेकर क्षैत्रों मे किया जनसम्पर्क

 

बीगोद—19 दिसंबर को रामलीला मैदान में किसानों की विशाल गर्जना रैली को लेकर क्षैत्र के जालिया, मोई,प्रतापपुरा आदि क्षैत्रों जनसम्पर्क किसानों को जानकारी दी ।

जनसंपर्क के दौरान किसानों को रामलीला मैदान आयोजित रैली को लेकर आंमत्रण पत्र देकर बताया अफीम से किसानों के विभिन्न कारणों से कटे पट्टो की बहाली के लिए भी पुनःजोर से मांग की जाएगी व किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने हेतु फसलों के उत्पाद का लाभकारी मूल्य किसानों को मिले।

इसकी व्यवस्था भारत सरकार को करनी चाहिए, कृषि के जितने आदान जीएसटी मुक्त हो व किसानों के हित सम्बंधी विभिन्न समस्याओं के लिए मांग की जाएगी।

इन सभी मांगो को लेकर किसानों से दिल्ली चलने के लिए जनसंपर्क किया ।इस दौरान तहसील अध्यक्ष श्याम लाल सुथार, माली खेड़ा अध्यक्ष सांवर लाल मीणा , शंकरलाल गोविंद सिंह प्रतापपुरा बनवारी लाल ,रायमल गुर्जर, सत्यनारायण पारीक शंभू वैष्णव थल ,सत्यनारायण सुथार ,कन्हैयालाल राव, ओम प्रकाश, राधा किशन ,भूतर गुर्जर, पन्नालाल गुर्जर हरदेव आदि अनेक किसानों से संपर्क किया/

( फोटो कैप्शन- किसान गर्जना रैली को लेकर आमंत्रण पत्र देते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …