बीगोद–कस्बे के क्षैत्रों प्रतिदिन अलसुबह असख्य अवैध बजरी के ट्रैक्टर ,ट्रॉली बैखोफ निकल रहे फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
इनके पास ईरवन्ना नही होता फिर भी चेक पोस्ट पर अनफान मे इंट्री करा कर बेधड़क निकल रहे हैं।
जिससे राज्य सरकार को रॉयल्टी ,डीएमएफटी, अन्य सेस से लाखों रुपये की राजस्व हानि हो रही।
इस दौरान परिवहन विभाग की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। फिर भी परिवहन विभाग ,पुलिस विभाग, खनिज विभाग कार्रवाई न कर अनजान बन बैठा है।
जिससे अवैध बजरी माफियाओं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मे सहयोग करने वालों चांदी ही चांदी हो रही।
( फोट़ो कैप्सन– मालीखेडा रोड नुकुड पर बैखोफ खडे अवैध बजरी के ट्रैक्ट्रर व ट्राली)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग