Breaking News

मैन बसस्टैंड पर गंदगी, कीचड़, गंदे पानी का आलम

 

बीगोद– कस्बे के मैन बसस्टैंड पर पंचायत भवन के पैशाब घर के नुकुड पर पंचायत प्रशासन की अनदेखी, लापरवाही से गंदगी, कीचड़, गंदा पानी का आलम जो बदबू मार रहा जिसमें असख्य मच्छर भिन्न कर रहे उस दौरान आमजन, यात्री,
दुकानदार आवाजाही वाले परेशान हो रहे लेकिन पंचायत प्रशासन का कोई ध्यान नहीं दे रही।

बसस्टैंड पर प्रतिदिन असख्य बसो मे यात्री सफर करते हैं इस दौरान गंदी ऐसी स्थिति से होते परेशान ।

अत पंचायत प्रशासन से आमजन,यात्री, दुकान दार, ठैलेवाले, डेली अपडाउन करने समय रहते सफाई करने की मांग।

(फोटो कैप्शन- मेन बस स्टैंड पर पंचायत भवन के नुक्कड़ पर गंदगी का आलम)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

महिलाओं अमावस्या पर बरगद की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की

  बरगद की परिक्रमा कर कुकडी व लच्छा बांधकर, व्रट सावित्री का व्रत रख आशीर्वाद …