Breaking News

सरकारी विद्यालय भीलोकाझोंपड़ा के बालक भी अब निजी विद्यालय की तर्ज पर होंगे तैयार

:- कॉपी, पेन, पेंसिल, बेग, जुत्ते, मोजे, टाई, बेल्ट, आईकार्ड पा कर खुल उठे चेहरे
:- भीख नहीं किताब दो के नारों से गूंजा परिसर

(प्रमोद कुमार गर्ग)

बीगोद–कोटड़ी ब्लॉक के रेड़वस पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलोकाझोंपड़ा सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन के द्वारा गोद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बालक भी निजी विद्यालय की तरह सजे-धजे विद्यालय पंहुचेंगे।

शुक्रवार को प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी फाउण्डेशन के गोपाल विजयवर्गीय, हेमन्त गर्ग के विद्यालय में पंहुचते ही बच्चों के चेहरे भामाशाहों को देख कर खिल उठे तथा भीख नहीं किताब दो के नारों से परिसर गूंज उठा। सीबीईओ प्रतिनिधि आरपी सत्यनारायण पटवारी तथा रेड़वास के पीईईओ भैरू लाल बेनिवाल ने भी उपस्थित हो कर बालकों को कॉपी, पेन, पेंसिल, बेग, जुत्ते, मोजे, टाई, बेल्ट, आईकार्ड वितरित किए। संस्था प्रधान शान्ति लाल पोखरना ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान की प्रगति, प्रवेशोत्सव के साथ वर्षभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाया डाला। वहीं गोपाल विजयवर्गीय ने विद्यालय के परिसर को हराभरा देख कर विद्यालय के स्टाफ का आभार जताया।

साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत बालकों के शिक्षण में आवश्यक जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होने वर्षभर स्टेशनरी की आवश्यकताओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया। भामाशाह टिंकू मगलानी, विक्रम चौधरी, अनील लाहोटी, विनोद सोमानी, अनील पारीक सहित सभी का बालकों को वितरित की जाने वाली सामग्री के लिए आभार जताया तथा वर्षभर स्टेशनरी व अन्यसामग्री मुहैया कराने में हाथ बंटाने का आग्रह किया। आरपी सत्यनाराययण पटवारी व पीईईओ भैरू लाल बेनीवाल ने विद्यालय का निरीक्षण कर पोषाहार चखा तथा भण्डारण व्यवस्थाओं की जांच की।

साथ ही विद्यालय परिसर में सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन के पदाधारी व सदस्य, अधिकारी व विद्यालय स्टाफ के द्वारा पोधारोपण कर बालकों व कार्मिकों को सभी पौधों की सार संभाल करने की जिम्मेदारी दी। इस दौरान आंगनबाड़ी के बालकों को भी स्लेट व कलम दी गई। कस्बे के अभिभावकों ने भी सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन का बालकों की पढ़ाई में सहयोग के लिए आभार जताया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जयपुर – दाना शिवम् हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर

Ibn news Team रिपोर्ट सुभाष चंद्र जयपुर। महाराजा सूरजमल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल …