Breaking News

घरों में उतर रहा हाइवोल्टेज करंट जले इलेक्ट्रानिक उपकरण 

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।गोला विकास खण्ड के मेहड़ा गांव में हाइवोल्टेज करंट उतरने से लोगों के घरों में लगे इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। संयोग रहा कि कोई विद्युत के चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो गई होती। पीड़ितों ने तत्काल आपूर्ति ठीक कराने और विभाग से मुआवजे की मांग की है।
हाइवोल्टेज करंट से गांव के ग्राम प्रधान संपूर्णानंद शुक्ल के घर में लगे चार पंखें टीवी और सारे बल्ब जल गए। दीपक शुक्ल के घर में इनवर्टर चार्जर कुलर और सारे बल्ब मनोज शुक्ल के घर में लगा पानी का मोटर चार्जर टार्च पंखा व बल्ब जल गया। नरेंद्र शुक्ल के घर में लगा घर में लगा सारा बल्ब वायरिंग और पंखा जल गया। त्रिलोकी शुक्ल के घर में लगे पंखे मोबाइल चार्जर व सारे बल्ब उड़ गए। माधुरी यादव के घर में लगे पंखे, फ्रीज बल्ब और केबिल आदि जल गया। रामधारी के घर में पंखें लैपटाप जल गया। गांव के राजकुमार ताड़क राहुल  भवनाथ मोनू संदीप अनिल आदि के घरों में लगे विद्युत उपकरण के कई सामान जल गए। पीड़ितों की माने तो लाखों रूपए का इलेक्ट्रानिक उपकरण जलकर खराब हो गया। उनका कहना है कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही ते चलते इतना बड़ा नुकसान हुआ है। विभाग अगर विद्युत बिल लेता है तो वह उपभोक्ताओं के नुकसान का मुआवजा भी दे। इस संबंध में जेई शिवशंकर प्रसाद का कहना है कि जानकारी मिली है। लाइनमैन भेजकर गांव की विद्युत व्यवस्था अभी ठीक करा दिया जाएगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …