Breaking News

आमजन को साइबर अपराध/फ्रॉड से बचाव के लिए किया गया जागरूक

रिपोर्टर — जीतेन्द्र चौबे

बलिया , विश्व सेफर इंटरनेट दिवस” पर आज विकास भवन सभागार, कलेक्ट्रेट सभागार, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटर में कार्यशाला का आयोजन कर आमजन को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव जोशी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि “विश्व सेफर इंटरनेट दिवस” अर्थात सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाने का उद्देश्य आमजन को जागरूक करना कि सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग कैसे किया जाय, ताकि वह साइबर अपराध/ फ्रॉड से स्वयं को सुरक्षित रख सके। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने कहा कि हम सभी को साइबर क्राइम/साइबर फ्रॉड से बचने के लिए निम्न सावधानियां बरतनी चाहिए-

कभी भी कॉल्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे-ओटीपी, आधार, पेन या बैंक विवरण साझा न करें।

कभी भी अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी या पैसों से संबंधित मांग को पूरा न करें।

सतर्क रहें- कभी भी भुगतान प्राप्त करने के लिए QR कोड स्कैन या ओटीपी/पिन साझा न करें, ये स्कैम के तरीके हो सकते हैं।

टेलीकॉम विभाग के नाम पर आने वाली कॉल्स पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से बचें।

वास्तविक कोरियर सेवाएं, बिना किसी बुकिंग किए पार्सल के लिए कोई शुल्क नहीं लेती।

उच्च लाभ के प्रति प्रेरित करने वाले ऑनलाइन निवेश ऑफरों से बचें।

अपने मोबाइल पर एप्स की नियमित जांच करें, अनावश्यक अनुमतियां रद्द करें और अनुपयोगी एप्स को हटा दे।

कोई सरकारी एजेंसी (पुलिस, सीबीआई या ईडी) वीडियो या वॉइस कॉल्स के माध्यम से आपकी जांच या गिरफ्तारी नहीं कर सकती।

संवेदनशील लेन-देन जैसे-बैंकिंग, कानून, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी इत्यादि के लिए सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करने से बचें।

छोटे बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल करने की मॉनिटरिंग करें।

महिलाएं व युवा इंटरनेट का उपयोग करते समय विशेष सतर्कता बरते।
मजबूत पासवर्ड बनाएं तथा पासवर्ड बदलते रहे।

कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज मां कामाख्या धाम महोत्सव में निरहुआ की शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने जमकर किया उत्साहवर्धन

अयोध्या ब्यूरो | कामता शर्मा अयोध्या:- मां कामाख्या धाम मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय …