Breaking News

चुनार जंo पर रोडओवरब्रिज 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर बृज व अंडरपास का प्रधानमंत्री ने वर्चुवली शिलान्यास किया

रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत चुनार जंo पर रोड ओवर बृज के साथ देश के कुल 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर बृज व अंडरपास का वर्चुवली शिलान्यास सोमवार को प्रधानमंत्री ने 12.20 बजे किया। वर्चुवली कार्यक्रम का सिधा प्रसारण दिखाने व विभिन्न विकासपुर्ण योजनाओं की जानकारी देने के लिए रेलवे कालोनी स्थित खेल के मैदान में आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने सरकार द्वारा जन सुविधाओं के मद्देनजर कराये गये जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया। अपने संवोधन के दौरान विजय कुमार वर्मा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पिछडा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र ने जनमानस की ओर से चुनार जं0पर गोदियाए0 की ठहराव के लिए मौजूद विभागीय अधिकारी सिनियर डिविजनल इंजीनियर विद्युत विवेक कुमार सिंह के समक्ष प्रस्ताव को रखा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए गये राष्ट्र विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने हुए कहा कि आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी इकानमी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास जैसी नीतियों से अगले कुछ वर्षों में विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। विकासशील देश से विकसित राष्ट्र की पंक्ति की ओर बढते नए भारत की रेल, प्रगति के इस सफर की हम सफर है। आधुनिक टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा भारतीय रेल यात्री सुविधा को नए भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप बनाने की ओर तत्पर है। इसी क्रम मे सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना लागू की गई है।

 

यह योजना देश के स्टेशनों को बदलते भारत की बदलती तस्वीर के अनुरूप बनाएगी और क्षेत्रीय समृद्धि के हस्ताक्षर के रुप मे विकसित करेगी। योजना के माध्यम से भारतीय रेल स्टेशनों के नवीनीकरण के साथ पुरानी सुविधाओं को भी और बेहतर करेगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 74 स्टेशनों को विकसित करने का कार्य के शुभारंभ के उद्देश्य से शिलान्यास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उत्तर रेलवे के31, पूर्वोत्तर रेलवे के 25 एवं उत्तर मध्य रेलवे के 18 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है

 

जिसके तहत सिटी सेंटर का निर्माण, कंजेशन फ्री स्टेशन, लिफ्ट, एक्स लेटर, अन्य यात्री सुविधाओं की उपलब्धता, मौजूदा स्वरूप का संरक्षण, स्वच्छता, संचार सुविधाएं और परिवहन के अन्य साधनों के साथ संयुक्त विकास शामिल हैं। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव अपनादल (एस) मेघनाथ सिंह, सासंद प्रतिनिधि अनिल सिंह, ब्लॉक प्रमुख नरायनपुर चन्द्र प्रकाश सिंह, बचाऊ लाल सेठ, मेजर कृपा शंकर सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रहाश गुप्ता, ए0इ0एन0 अभिषेक सिंह तोमर, अभिलाष राय, श्यामधर चतर्वेदी, अखिलेश मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता, शिवकुमार सिंह, ज्योति प्रकाश सिंह, जगदीश गुप्ता, मन्नू साहनी, आलोक सिंह पटेल, सभासद किशन मोदनवाल, रेनू श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक मेजर सिन्हा आदि सहित भारी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता व रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।आयोजन का संचालन वासुदेव पाण्डेय ने किया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …