Breaking News

प्राथमिक विद्यालय हांडमऊ का अब तक नहीं हो सका कायाकल्प

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

विद्यालय से सटी खेलकूद की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने में प्रशासन हुआ नाकाम

शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के प्राथमिक विद्यायलय हांडमऊ परिसर के बगल स्थित खेलकूद के मैदान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसके कारण विद्यालय का कायाकल्प नहीं हो सका है इस मामले की शिकायत तहसील दिवस से लेकर के जिला अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी तक को ग्राम प्रधान की ओर से दी जा चुकी है लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है


अमानीगंज बाजार से सटी ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय हांडमऊ के परिसर से सटी गाटा संख्या 702 ,/2 खेलकूद के मैदान के रूप में आरक्षित है ग्रामपंचायत के अभिलेखों में आरक्षित उक्त जमीन पर मोहम्मद पुर ग्राम पंचायत के रहने वाले राम सजीवन व जगजीवन पासी पुत्र मिश्रीलाल ने अबैध कब्जा कर रखा है उस पर धान की फसल लहलहा रही है सबसे बड़ी विडंबना यह है कि अवैध कब्जे के कारण उक्त विद्यालय का कायाकल्प नहीं हो पा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल कायाकल्प योजना मुक्त विद्यालय का कायाकल्प नहीं हो पा रहा है

जिस पर ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर के ग्राम प्रधान राम कमल ने आधा दर्जन शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों से की हैं
इस संबंध में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय सिंह से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उनकी मोबाइल नंबर बंद रहा जबकि मिल्कीपुर सर्किल के चकबंदी अधिकारी राजेश खन्ना का कहना था कि विभाग द्वारा उस जमीन को नाप कर खाली करा दिया गया था अब जब पुन:दबंगों ने कब्जा कर लिया है तो इस मामले में उप जिलाधिकारी के द्वारा ही कार्रवाई संभव है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …