Breaking News

पुलिस अधिकारी ने सोने के गहने व पैसे – लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय राजस्थान पुलिस

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल। कहते हैं कि ईमानदारी और इंसानियत आज भी जिंदा है। -ऐसा ही उदाहरण भीनमाल पुलिस थाने के एएसआई अखाराम चौधरी ने – पेश किया है।

भीनमाल पुलिस थाने में तैनात एएसआई अखाराम चौधरी को रेलवे फाटक के आगे चौधरी ट्रांसपोर्ट के पास सड़क पर पड़ा = लावारिस स्थिति में एक बैग मिला था, जिसमें सोने चांदी के आभूषण व – कुछ नगद पैसे भी थे। जिस पर अखाराम ने बैग को कब्जे में लेकर थाना अधिकारी बाबूलाल जांगिड़ को सौंपा। ओर उन्होंने सोशल मीडिया व पत्रकारों के माध्यम से असली मालिक का पता किया तो बैग सविता देवी पत्नी भोलाराम मेघवाल निवासी लेदरमेर का होना पाया गया।

जिस पर पुलिस अधिकारियों ने सविता देवी को पुलिस थाने बुलाकर बैग की – तहकीकात की और बैग में मिले सोने की नथ एवं दागीने जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए थी एवं 1000 नकद थे। जिनको पुलिस ने सविता – देवी सुपर्द किया। सविता देवी को गुमशुदा बैग मिलने पर खुशी के ठिकाने नहीं रहे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों का आभार जताया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …