Breaking News

विवाहिता युवती को उसके नाबालिग बच्चों सहित भगा ले जाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया उत्तरप्रदेश,

बलिया, जनपद के थाना बांसडीह पुलिस कार्रवाई करते हुए विवाहिता महिला को उसके नाबालिग बच्चो सहित भगा ले जाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 254/24 धारा 137(2)/87 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रवि कुमार 23 वर्ष पुत्र राजकुमार राम निवासी उत्तर टोला कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह बलिया को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।

पुलिस द्वारा पुछ ताछ पर
रवि कुमार पुत्र राजकुमार राम बता रहा है कि मै महिला से काफी दिनो से बातचीत करता हूँ वह मुझे काफी पसन्द है, उसके बिना मै जी नही सकता हूँ । मै उससे शादी करना चाहता हूँ, मै उससे बेहद प्यार करता हूँ, मैं अपनी प्रेमिका को पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूँ । मुझे अपने कृत्य से कोई अफसोस नही है मुझे जो सजा मिलेगी वह मुझे मंजूर है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …