अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या
अयोध्या। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के सामने 2024 में बसपा से दमदारी से चुनाव लड़ चुके सच्चिदानन्द पांडेय आज सपा सुप्रीमो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात । सूत्रों के हवाले से कयाश लगाया जा रहा है कि सच्चिदानंद पांडे समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके है।
सच्चिदानन्द पांडेय मिल्कीपुर के ब्राह्मण समाज में अपनी साफ सुथरी छवि व कर्तव्यनिष्ठा की वजह से काफी पकड़ रखते है । इसलिए मिल्कीपुर का उपचुनाव अब काफी दिलचस्प हो गया है। श्री पांडेय लोकसभा चुनाव से काफी चर्चाओं में आए थे , लेकिन कुछ भीतरी कारणों से उन्होंने बसपा से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में लोगो की निगाहें लगातार बसपा प्रत्यासी सच्चिदानंद पांडे पर बनी हुई थी। लेकिन आज इस तस्वीर ने लगभग सब कुछ साफ कर दिया है। लेकिन अब सवाल ये खड़ा होता है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव श्री पांडेय को समाजवादी पार्टी में कौन सी बड़ी जिम्मेदारी देते है।