मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – पत्रकारों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आये दिन पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाओं के समाचार आते रहते हैं ऐसे में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू किया जाना चाहिए।यह बातें नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट(इंडिया)उ0 प्र0 तहसील रुदौली के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट(इंडिया)उ0 प्र0 तहसील रुदौली की मासिक बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सम्बन्ध में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। इससे पूर्व बैठक में काज़ी इबाद ने कहा कि 3 मीटिंग में उपस्थित न होने पर नोटिस देकर निष्कासन की कार्यवाही होनी चाहिये। विष्णुकांत मिश्रा ने कहा कि बैठक में उपस्थित होने पर संगठन को मजबूती मिलती है। विकास वीर यादव ने कहा कि संगठन में संख्या कम हो लेकिन जो लोग रहें वह सक्रिय होने चाहिए।
राज यादव ने कहा कि निष्क्रिय लोगों को बाहर किया जाना चाहिए। महामंत्री अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि रुदौली में प्रेस क्लब की स्थापना की माँग मज़बूती से की जानी चाहिए।ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी सदस्यों को संगठित होकर कार्य करना चाहिए।
बैठक में उपाध्यक्ष डॉ0 मो0 शब्बीर, अर्जुन भट, सुनील पांडेय, सन्तराम यादव, मनोज कुमार पांडेय, रियाज़ अंसारी आदि पत्रकार मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ज़िला उपाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव व संचालन मुदस्सिर हुसैन ने किया।