बलिया उत्तरप्रदेश
बलिया, जनपद के थाना सुखपुरा पुलिस ने साढ़े तीन साल की बच्ची को अपहरण करने वाले एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।
कृष्णा सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट आसन थाना सुखपुरा ने 17 अगस्त 2024 को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरी भतीजी उम्र करीब साढ़े तीन साल है जो 17.8.2024 को सुबह 09.00 बजे घर से लापता है और हम सभी परिजनों हर तरफ अपनी बच्ची का तलास किया परन्तु हमारी बच्ची नहीं मिली।
तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई वही मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण करने वाला व्यक्ति रामदहीनपुर, तीखमपुर थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक किराये के मकान में रहते है मुखबीर की सूचना पर सुखपुरा पुलिस टीम द्वारा बच्ची के बड़े पापा के साथ तीखमपुर गली में पहुँची जहाँ एक व्यक्ति व एक महिला जो अपने गोद में एक साढ़े तीन साल की बच्ची को लेकर आती दिखी जिस पर अपहृता के बड़े पापा श्रीकृष्ण सिंह द्वारा बताया गया कि यही मेरी भतीजी है तत्पश्चात सुखपुरा पुलिस द्वारा 1 व्यक्ति मो० राजा पुत्र स्व० कासिम निवासी डोमन पुरा मोहल्ला सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 2. सपना सिंह पत्नी संतोष सिंह निवासी आसन थाना सुखपुरा जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया वही बच्ची को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।