Breaking News

दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश अभियुक्त गिरफ्तार

 

बलिया, जनपद के थाना बांसडीह रोड पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किए गए 2444 रुपये नगद बरामद किया है।
पिडित दुकानदार (सूर्या बिल्डिंग मैटेरियल बांसडीह रोड) 14अगस्त 2024को चोरी होने कि तहरीर थाना बांसडीह रोड में दिया था जिसमें पिडित ने
नगद कैश व समान के साथ सीसीटीवी डीवीआर लें जाने व दुकान का सारा समान इधर उधर कर दिए जाने की बात कही गई थी इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बासंडीह रोड द्वारा मु0अ0सं0 185/2024 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

जिसके क्रम में पुलिस विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त को आज दिनांक 19.08.2024 को रि0उ0नि0 ओम नारायण पाठक मय हमराह हे0का0 कैलाश नाथ यादव व का० विनय यादव द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त छठ्ठू पासवान पुत्र छोटक पासवान निवासी ग्राम डुमरी थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष को मनियारी जंसाव के पास बगीचे से पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की जमातलाशी में उसके पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किए हुए 2444 रुपये बरामद हुए ।
पूछताछ अभियुक्त ने बताया कि मैं अपना शौक चोरी में प्राप्त धनराशि एवं कीमती सामानों को बेच कर करता हूं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थानों से 207 वारंटी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया उत्तरप्रदेश बलिया, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू, पुरस्कार घोषित …