Breaking News

सवा करोड़ रुपये से बनेगी तिगांव की फिरनी:राजेश नागर

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:विधायक राजेश नागर आज तिगांव की फिरनी के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों के हाथ नारियल फुड़वाए वहीं स्थानीय लोगों ने उनका फिरनी निर्माण करवाने के लिए धन्यवाद किया। विधायक राजेश नागर ने बताया कि इस फिरनी को बनाने पर करीब सवा करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं इसको बनाने में करीब दो महीने का समय लगेगा जिसके बाद लोगों को बड़ा लाभ मिल सकेगा। नागर ने बताया कि तिगांव की फिरनी बन जाने से बड़ा ट्रैफिक बाजार में जाने से बच जाएगा जहां पर उन्हें काफी जाम से जूझना पड़ता है।

विधायक ने बताया कि ठेेकेदार को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है जिससे लोगों को इसे समय पर दिया जा सके। विधायक राजेश नागर ने कहा कि अन्य कई सडक़ों के एस्टीमेट भी मंजूरी के लिए गए हुए हैं और उनके भी जल्द ही टेंडर कॉल करने की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरु किए जाएंगे। नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हमारी फाइलों को जल्द मंजूरी मिल जाती है और सरकार के पास किसी भी काम के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वह अपने स्थानीय मुद्दों के लिए उनसे कभी भी मिल सकते हैं। आपने मुझे सेवा का अवसर दिया है जिस पर खरा उतरने के लिए मैं प्रयासरत हूं। इस अवसर पर तिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप नागर,तिगांव अधाना पट्टी के सरपंच वेद प्रकाश अधाना, पूर्व निगम पार्षद राजेश तंवर, जिला पार्षद अनिल पाराशर, अमन नागर,दयानंद नागर,वीरेंद्र भगत,बिल्लू पहलवान,वेद मेंबर,जय किशन वर्मा,शम्मी नागर,सुभाष नागर,हरिचंद,कृष्णा,पीडब्ल्यूडी एसडीओ प्रकाश लाल,जेई वीरेंद्र सिंह,तिगांव एसएचओ दलवीर सिंह सहित अनेक प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …