फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेवा समिति द्वारा एन.एच.1 में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने शिरकत की। सेवा समिति के प्रधान अक्षय नौनिहाल,भारत आहूजा,मनीष चड्ढा,श्याम बांगा, संदीप रतरा,सुभाष नोनिहाल, दीपक भाटिया,अजयनाथ,कालू चौधरी,अमित भाटिया,राज कुमार ढल्ल, विशालनोनिहाल,विजय आनंद,सोनू खत्री,इशांत कथूरिया,राहुल सरदाना,सुभाष मल्होत्रा,सुषांत नोनिहाल व अन्य ने विजय प्रताप का स्वागत किया।
विजय प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण किया और कहा कि ऐसे हेल्थ चैकअप कैम्पों का आयोजन किए जाते रहना चाहिए। इनसे स्थानीय लोगों को फायदा मिलता है। कई बार धन अभाव व समय अभाव के चलते अपना नियमित चैकअप नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में इस तरह के हेल्थ चैकअप कैम्प बहुत फायदेमंद होते हैं।
इससे लोगों को अपने शरीर के अंदर की बीमारियों की जानकारी, उनका इलाज एवं दवाईयां तक सभी उपलब्ध होती है। स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन लिए उन्होंने सेवा समिति के पदाधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि सेवा समिति अपने नाम के अनुरूप लोगों की सेवा का काम समय-समय पर करती रहती है। मानव सेवा सवोर्परी के मूल सिंद्धात पर चलते हुए सेवा समिति इस कार्य में निरंतर संलग्न है।