Breaking News

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की नीतियों को आगे बढ़ा रहें हैं पवन सिंह

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। गरीबों, मजलूमों और असहायों के सुख – दुख में शामिल होने वाले गोरखपुर शहर की एक ऐसी शख्सियत है। जिसको लोग पवन सिंह के नाम से जानते व पहचानते हैं। सुविख्यात युवा समाजसेवी पवन सिंह एक ऐसे शख्सियत हैं, जो धर्म और जाति के बंधनों से ऊपर उठकर लोगों की (इमदाद) मदद व सहयोग करते हैं। इसी सहयोग करने से पवन सिंह के हजारों हजार की संख्या में इस सराहनीय कार्य के लोग कायल हो चुके हैं। यही वजह है कि लोग किसी भी क्षेत्र के क्यों न हो, लोग पवन सिंह के दीवाने हैं। युवा समाजसेवी पवन सिंह का मानना है कि अगर ईश्वर ने हमें जीवन दिया है तो इस जीवन को सार्थक बनाने के लिए लोगों की मदद में निरन्तर समाज सेवा में अपने जीवन को समर्पित कर देना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर वह सभी धर्म और मजहब के लोगों में लोकप्रिय हैं । पवन सिंह के पास अगर अपरिचित भी मदद मांगने के लिए पहुंचता है तो उसके लिए भी पवन सिंह दिल खोलकर उसकी मदद के लिए तैयार हो जाते हैं। इस मदद के एहसान में पवन सिंह को ढेर सारी दुआएं मिलती हैं । अपनों का क्या पूछना, पवन सिंह के लिए अपने तो अपने होते हैं। बातों बात में पवन सिंह कहते हैं कि कोई जरुरी नहीं है कि कोई अपना ही खून का रिश्ता हो, कभी कभी अपने खून के रिश्ते से गैर भी अपनों से बढ़कर एक-दूसरे की मदद में अपना अहम किरदार निभाने के लिए आतुर रहते हैं । उसी सिद्धांत को निभाने के लिए मैं अपने आपको समाज सेवा में समर्पित किए हुए हूं। बहरहाल वरिष्ठ युवा समाजसेवी पवन सिंह समाज सेवा के साथ ही साथ राजनीति में भी रूचि रखते हैं। पवन सिंह का रुझान शुरू से ही समाजवादी नीतियों में रहा है। यही वजह है कि प्रखरता के साथ पवन सिंह मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव के नीतियों में आस्था रखते हुए समाजवादी पार्टी के परचम को लेकर मैदान में उतर चुके हैं। पवन सिंह को लोग हसरत भरी निगाहों से देख रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पनियारा क्षेत्र के लोगों की मंशा है कि पवन सिंह पनियरा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आएं और यहां का प्रतिनिधित्व करें। सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबियों में हमेशा शुमार रहने वाले पवन सिंह पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए एक ब्रांड बन चुके हैं। पवन सिंह के समर्थकों का मानना है कि पवन सिंह किसी क्षेत्र, किसी जाति विशेष में न बंधकर वह सबके लिए दिल खोल कर मदद के लिए तैयार रहते हैं।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …