Breaking News

वर्ल्ड स्टैण्डर्ड डे पर एक सेमिनार का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) गोरखपुर लोकल सेन्टर एंव मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिन के 11 बजे वर्ल्ड स्टैण्डर्ड डे पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस वर्ष इसका थीम ए शेयर्ड विज़न फॉर ए बेटर वर्ल्ड था। जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० जे. पी. पाण्डेय द्वारा किया गया। स्वागत कार्यक्रम द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के अध्यक्ष ई० धीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवल्लित एंव माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण के साथ प्रारम्भ हुआ।

कार्यक्रम के वक्ता प्रो० राकेश कुमार कंप्यूटर साइंस एंड इन्जीनियरिंग विभाग ने वर्ल्ड स्टैण्डर्ड डे की उपयोगिता एवं लोगो के बीच विभिन्न मानकों को लेके जागरूकता के बारे में अवगत कराया। तथा उपस्थित विद्यार्थीयों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार अपनी तकनिकी शिक्षा को सतत अपग्रेड रखना चाहिये बताया। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स की उपयोगिता का भविष्य में उभरते हुए विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट स्वास्थ्य सुविधाओं, प्राकृतिक आपदाओं और स्मार्ट फार्मिंग इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। आधुनिकता के अवसरों से हमारे साथ ऑनलाइन माध्यम से ई० मोहम्मद रिज़वान संयुक्त डायरेक्टर भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ जुड़े उन्होंने सभा में उपस्थित लोगो को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में संक्षेप में बताया।

उनके बाद ई० मिर्ज़ा वसीम बेग पूर्व मुख्य उत्पादन संयोजक, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, मथुरा रिफाइनरी डिवीज़न ने रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं एवं पर्यावरण संरक्षण के सरकार एवं अंतर्राष्ट्रीय मानक के बारे में और उनसे जुड़े चुनौतियों के बारे में अवगत करवाया, साथ ही अपने अनुभवों को साझा किया। प्रो० गोर्विन्द पाण्डेय ने वक्ताओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि नहरें बाँध, बिल्डिंग, आदि का निर्माण करते समय मानक का विशेष ख्याल यदि न रखा जाये तो वह निर्माण कार्य सही ढंग से नहीं हो पाता है। अतः सभी सिविल इन्जीनियरिंग कार्य मानक के अनुसार ही करना चाहिये। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं छात्र-छात्रों द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के मानद सचिव ई० वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – नायब तहसीलदार रिशु जैन ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायत के मतदय स्थलो का किया निरीक्षण

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दिए आवश्यक दिशा निर्देश अयोध्या 1 मई – आगामी लोक …