Breaking News

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा , हर-हर महादेव – ओम नमः शिवाय के गूँजे जयकारे

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :—-

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा , वही स्थानीय शहर के जुंजाणी रोड पर स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में दिनभर भक्तों का दर्शन को लेकर तांता लगा रहा। भक्तों ने नीलकंठ महादेव के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली एवं अच्छी बारिश की कामना की गई।

इस दौरान मन्दिर के पुजारी पण्डित पृथ्वीराज त्रिवेदी ने कहा कि पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रचार्यों के साथ श्रावण मास के दूसरे श्रावण सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का मेला लगा रहा । ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव के जयकारों के बीच लोग दूध व जल से भोलेनाथ का अभिषेक करने के साथ ही पुष्प, बिल्व पत्र और धतूरा आदि अर्पित कर पूजा-आरती की गई व जलाभिषेक कर खुशहाली की कामना की।

इस दौरान पण्डित पृथ्वीराज त्रिवेदी , पंडित सुभाष त्रिवेदी , पंडित संजय त्रिवेदी , सतीश दवे , अक्षय त्रिवेदी , सहित कई लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला कलक्टर ने निजी सोनोग्राफी सेंटर का किया निरीक्षण

  रिकॉर्ड की जांच कर पीसीपीएनडीटी एक्ट की पूर्ण पालना के दिए निर्देश (प्रमोद कुमार …