Breaking News

चतुर्थ दिवस पर आवाहित देवो का पूजन कर मूर्तियो का घृतादिवास, धूपाधिवास कराया

 

यज्ञ महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर 75 जोडो ने आहुतियां हवन कुंड में दी

बीगोद– बनास नदी के तट पर त्रिवेणी महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को नाथ समाज द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय भावनात्मक महारुद्र यज्ञ एवं नवनिर्मित गुरु गोरखनाथ में गौ रक्षक नाथ की मूर्ति व स्वर्ण कलश स्थापना एवं 21 विश्वती कुंड आत्मक महारुद्र यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर आवाहित देवताओं का पूजन प्रधान किया।

मूतियों का घृतादिवास व धूपाधिवास कराया गया। यज्ञचार्य पंडित राजेश कुमार वेदाचार्य व पंडित बनवारी लाल, पंडित सुरेश कुमार सामवेदाचार्य प्रधान हवन करवाया । यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर 25 पंडितों उपस्थित मे 75 जोडो ने सपत्नीक मंत्रोचार द्वारा आहुतियां हवनकुंड मे दी।

सामवेद का गुरु गोरक्षनाथ का पाठ सुनाया गया। शाम को यज्ञ की महा आरती के बाद भैरू पुरी जी पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधान यजमान देबी नाथ गोरा का खेड़ा, श्रीराम नाथ योगी, रतन नाथ योगी ,शंकर नाथ योगी आदि भक्तगण मौजूद थे ।
(फोटो कैप्शन- हवन के दौरान 75 जोड़े सपत्नीक सध्या आरती करते)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, चारागाह विकास के कार्यों को देखा

जिला कलक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक का गुलाबपुरा दौरा   सघन वृक्षारोपण अभियान …