Breaking News

खेरपुरा मे वनविभाग के जंगलों मे लगी आग ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया

 

बीगोद– ग्राम पंचायत जालिया के खेरपुरा ग्राम के वनविभाग के जंगलो मे लगी आग।

जालिया सरपंच सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खेरपुरा ग्राम वनविभाग की 10 बीघा जमीन मे अचानक आग लग जाने से आग ने विकराल रूप ले लिया इस दौरान आसपास के ग्रामीण और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया इस दौरान कोई जन हानि नहीं हुयी।
(फोटो कैप्शन– खेरपुरा के वन विभाग जमीन लगी आग के दौरान मौजूद ग्रामीण )
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गणेशपुरा,बिसनीया,देव खेड़ी,बिलासपुर में विधायक प्रत्याशी गोपीचंद मीणा का जगह-जगह जोरदार स्वागत।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेशपुरा कार्यकर्ताओं द्वारा गोपीचंद मीणा का श्रीफल देकर के विजयी शंखनाद से …