Breaking News

मसोधा पहुंचने पर जन संदेश यात्रा का जगह जगह लोगों ने किया स्वागत

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

08/08/2021 अयोध्या – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा पूर्व कम्युनिस्ट विधायक स्वर्गीय राजबली यादव के जन्मदिवस पर उनके सिद्धांत और उसूलों को जन – जन तक पहुंचाने के लिए 01 अगस्त 2021 ईस्वी को स्वर्गीय राजबली यादव स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज मड़ना में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके निकाली गई का,राजबली यादव जनसंदेश यात्रा आज आठवें दिन मसौधा ब्लॉक से शुरू हुई जो महावां चौराहा होते हुए बरवां बसंतापुर पहुंची जहां पर कॉमरेड इंद्रावती देवी व सिया पति के नेतृत्व में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। कुछ देर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करने के बाद जनसंदेश यात्रा ग्राम पोरा पहुंची जहां जंगबहादुर वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने भव्य स्वागत किया।

जनसंदेश यात्रा वहां से नउवाकुआं ग्राम पहुंची जहां बीपतराम, सहोदरा चौहान, राम प्रकाश पांडे के नेतृत्व में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। जनसंदेश यात्रा अमौना गांव में पहुंची जहां नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजकुमार के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया फिर वहां से जनसंदेश यात्रा हरीपुर, जलालाबाद होते हुए रायपुर में पहुंची जहां से रात्रि विश्राम करके यात्रा 9 अगस्त को फैजाबाद के लिए सुबह रवाना होगी और सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में शामिल होगी।

 

आज की यात्रा का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य काउंसिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी, खेत मजदूर यूनियन के नेता अखिलेश चतुर्वेदी , भाकपा के जिला सहायक सचिव रामजी राम यादव, खेत मजदूर संगठन के नेता शैलेंद्र सिंह फौजी ने किया। राजबली यादव जनसंदेश यात्रा का नेतृत्व कर रहे साथियों ने जगह – जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश की जनविरोधी भाजपा सरकारों को उखाड़ फेंकने के लिए आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के विरुद्ध मतदान करके वामपंथी लोकतांत्रिक जनवादी सरकारें बनाने का आह्वान किया नेताओं ने देश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,खाद्यान्न व पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही भारी वृद्धि तथा किसान आंदोलन को नजरअंदाज करते हुए केंद्र सरकार द्वारा कृषि विरोधी कानून लागू किए जाने की तीव्र भर्त्सना की। इस जनसंदेश यात्रा का समापन 9 अगस्त को प्रेस क्लब फैजाबाद में होगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव अब तक 17 प्रत्याशियों द्वारा किया जा …