Breaking News

सफाई पर निगाहें टीकी क्षेत्र में पहुंच रहे अधिकारी, पूरे नहीं मिल रहे हैं कर्मचारी ।

पथ प्रकाश के स्टोर में सामान नहीं क्षेत्र में जा रही है गाड़ियां बैरंग लौट रहे कर्मचारी

क्षेत्र के सुपरवाइजर, सफाई इंस्पेक्टरों मे खलबली मची

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। मानसून से पहले विगत 1 महीने से स्वास्थ्य विभाग के कार्य पर नगर निगम प्रशासन की कड़ी पैनी नजर बनी हुई है नाले एवं वार्ड में कर्मचारियों की कीउपस्थिति के ऊपर भी निगाहे घूमी हुई है वार्ड हो या शहर के विभिन्न मोहल्ले जलजमाव ना हो जिसको लेकर विभाग अपनी पूरी युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह के निर्देश पर क्षेत्र के जोन प्रभारी एवं अधिकारी अपनी टीम के साथ कार्य करने में अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं जिस के क्रम में आज अपर नगर आयुक्त डी के सिंन्हा वार्ड नंबर60और 65 अंतर्गत हो रहे सफाई कार्य एवं बंघे पर लगे रेगुलेटर पंपों की भी सफाई कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण में अधिकांशत कर्मचारी पूरे नहीं मिले हैं कम मिले हैं जिसको लेकर क्षेत्र के सुपरवाइजर इंस्पेक्टर से अधिकारियों ने मौके पर पूछताछ भी की कर्मचारी कहां है इस पर सुपरवाइजर ने कहा कि साहब कर्मचारी छुट्टी पर है। क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ने सुपरवाइजर ,इंस्पेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि जो कर्मचारी छुट्टी पर नहीं और नहीं आए हैं उनकी हाजिरी ना लगाई जाए और मास्टर रोल पर आज उन्होंने अपना हस्ताक्षर कर दिया का क्रम जारी है। विगत वर्षों में नगर निगम प्रशासन ने वार्ड के कर्मचारियों को उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने के लिए व्यवस्था की थी लेकिन 70 वार्ड में से आगे से भी कम वार्ड में मशीन अलग कर औपचारिकता पूरी कर दी गई मशीनों का पता ही नहीं जबकि मास्टर रोल पर लगा रहे हैं सुपरवाइजर हाजिरी भौतिक सत्यापन कर रहे हैं स्पेक्टर शहरी आजीविका मिशन के तहत कर्मचारी रखे जाते हैं भौतिक सत्यापन व वेतन का होता भुगतान। शहर के 70 वार्डो की सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद जहां पर अपना पूर्ण योगदान देते हैं जिसमें क्षेत्र सुपरवाइजर इंस्पेक्टर की अहम भूमिका होती है उपस्थिति का कम होना विगत 2 वर्षों से थमने का नाम नहीं ले रहा है इस वर्ष सफाई कार्य के दौरान अधिकारियों की निगाहें कर्मचारियों पर टिकी है जितने कर्मचारी आएंगे उतनी वेतन मिलेगा अधिकारियों के निरीक्षण और सुपरवाइजर ने इस्पेक्टर की नींद उड़ गई है। वार्डों के अंतर्गत पोल पर लगे स्टेट लाइट प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विगत दिनों पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल महापौर से मिलकर सुधीर करने की मांग किया था वहीं दूसरी तरफ कार्यकारिणी की बोर्ड की बैठक में मुद्दा उठा था शीघ्र व्यवस्था करके अभियान चलाया जाए और अंधेरा कायम रहे लेकिन विभाग में कर्मचारी , वाहन है तो सामानों की आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है जिससे क्षेत्र में पथप्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो पा रहा है जिससे क्षेत्र के पार्षदों में काफी आक्रोश व्याप्त है
छोटे काजीपुर क्षेत्र के अमरनाथ यादव पार्षद ने बताया कि टर्न पर गाड़ियां आती है समान है नहीं कर्मचारी वापस चले जा रहे हैं जिसको लेकर नागरिक काफी आक्रोशित हैं जब कहिए तो कर्मचारी का कहना है कि सामान जब मिलेगा तभी ठीक होगा इसी तरह कई वार्डों की शिकायतें पार्षद अपना बता रहे हैं। जबकि इस वर्ष नगर आयुक्त के निर्देश पर समस्त विभागों के प्रभारी वाडो से संबंधित सफाई कार्य के अधिकारियों की निगाहें टिकी है मेहनत तो कर रहे हैं बाढ़ के सुपरवाइजर इंस्पेक्टर के प्रति कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर नगर निगम प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह तो आने वाला समय बताएगा फिर हाल। मेहनत का रंग मानसून बताएगा।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …