Breaking News

जाजरू गांव का चहुमुखी विकास कराना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य:अजय डागर

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:गांव जाजरू की समस्याओं को लेकर युवा समाजसेवी अजय डागर के नेतृत्व में युवाओं ने मंगलवार को पृथला के विधायक नयनपाल रावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गांव वासियों ने गांव में आ रही मूलभूत सुविधाओं की कमी जिसमें विशेष तौर से सड़कों नालियों बिजली पानी के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।

युवा समाजसेवी अजय डागर जाजरू ने बताया कि गांव में बिजली,पानी,गांव की गलियां पक्की कराना ऐसे बहुत सी समस्याएं हैं।

जिनमें से कुछ का निदान हो चुका है और कुछ का होना बाकी है विधायक नयन पाल रावत के सहयोग से गांव में चौमुखी विकास हो रहे हैं और जो कार्य गांव में रह गए हैं उनको विधायक से लगातार संपर्क कर कराए जा रहा हैं फिलहाल गांव में बिजली की समस्या बहुत बड़ी है गांव में कई नए ट्रांसफार्मर रखे जाने हैं गांव में जो बिजली की लाइन है वह बहुत पुरानी है तो नए तार लगाने हैं उन्होंने बताया कि विधायक नयन पाल रावत ने आश्वासन देते हुए कहा है कि बहुत जल्दी ही पूरे गांव का संपूर्ण विकास कराया जाएगा और गांव में कोई भी ग्रामवासी व ग्रामीण मूलभूत सुविधाएं से वंचित नहीं रहेगा। इस मौके पर नरेश डागर, संदीप डागर,यशपाल डागर,युवा सरपंच उम्मीदवार अजय डागर,विनोद,मुकेश,लाला मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डीएवी सेक्टर-49 में सम्मान समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीएवी सेक्टर-49, फरीदाबाद ने बारहवीं और दसवीं की बोर्ड …