Breaking News

विधायक शर्मा ने 5 लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया

 

बीगोद -बुधवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहायक अभियंता कार्यालय बिगोद में माण्डलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा द्वारा गंगा देवी गुर्जर दोवनी को राशि 5 लाख रुपये का चेक सहायता हेतु दिया गया। कुछ समय पहले गंगा देवी के पुत्र भंवर पिता सावता गुर्जर की खेत पर करंट लगने से मौत हो गई थी।


इसके साथ ही विधायक शर्मा ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का रजिस्ट्रेशन व जागरूकता शिविर में भी भाग लिया जहां अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद ओस्तवाल, सहायक अभियंता सीताराम मीणा, सिंगोली सरपंच राकेश, अशोक वैष्णव, मुकेश व्यास, कनिष्ठ अभियंता ललित मेवाडा, एआरओ मुबारिक हुसैन, विजय कुमार जोशी के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …