Breaking News

पिकअप में लदी एक भैंस, एक पड़िया एवं 22 पड़वा सहित दो गिरफ्तार, दो फरार

 

थाना प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर अहरौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मीरजापुर। अहरौरा पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है। तीन सितंबर को थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के निर्देशन में एसआई रामदरश यादव, एसआई शेषनाथ साहनी एवं हे0का0 शशिकान्त पाण्डेय टीम हमराह के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर के सूचना मिली की मानिकपुर पहाड़ी में कुछ व्यक्तियों द्वारा पशु को वध हेतु ले जाया जा रहा इस सूचना पर दबिश देकर कुल तस्कर इम्तीयाज अंसारी, मो0 हासिम अहमद पकड़े गये जिनके कब्जे से एक भैंस, एक पड़िया एवं 22 पड़वा जो वाहन सफेद रंग की पीकअप वाहन नम्बर UP65 GT 2379 बरामद दो तस्कर इरफान व शाहिद मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस के पूछताछ में तस्करों ने बताया कि आस-पास के गाँवो से पड़वा आदि जानवरो को खरीदकर इक्कट्ठा करते है तथा पीकअप पर लाद कर बेचने हेतु कानपुर भेजते है तथा इससे जो धनार्जन होता है उससे अपने परिवार का भारण पोषण करते है।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सफेद रंग की पिकअप ने कुल 24 पड़वा भैंस को लादकर कानपुर बेचने जा रहा था तभी मानिकपुर पहाड़ी से पकड़कर दो तस्कर इम्तीयाज अंसारी पुत्र बचाऊ निवासी गोल गड्डा थाना जैतपुरा जिला वाराणसी, मो0 हासिम अहमद पुत्र एकराम निवासी ग्राम मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। और मौका देखकर दो तस्कर, इरफान पुत्र मुख्तार व शाहिद पुत्र सिराज निवासी ग्राम मानिकपुर थाना अहरौरा मीरजापुर भागने में सफल हो गए। जिसकी तलाश की जा रही है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राष्ट्रीय लोक अदालत में 42132 वादों का हुआ निस्तारण 

बलिया। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ …