मीरजापुर। अहरौरा क्षेत्र के लखनिया दरी पर्यटन स्थल में दिन बुधवार की शाम अचानक पानी बढ़ जाने से दो युवक फंस गए।
लखनिया दरी के पार्किंग स्टैंड ठेकेदार अरविंद यादव ने पुलिस व अपने साथियों के साथ पहूंचकर रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर दो लोगों को सकुशल बाहर निकलवाया गया।
बताया जाता है कि लखनिया दरी पर्यटन स्थल पर जब बारिश होती है तो तुरन्त बाहर निकल जाए, तभी आप डूबने से सकुशल बच पाएंगे।