Breaking News

मीरजापुर-अतिक्रमण हटाने के लिए चला अभियान, गरजा बुलडोजर

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

दुकानदारों से प्लास्टिक के दोना पत्तल गिलास भी जब्त कर जुमार्ना लगाया गया।

मीरजापुर। प्रशासन व नगर पालिका अहरौरा ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासन का बुलडोजर खूब गरजा और सड़कों को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई की गई।नगर पालिका के ईओ ने नगर के नई बाजार, चकिया मोड़ (चुंगी) से रोडवेज बस स्टेशन पर भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान चलने की जानकारी मिलते ही नई बाजार रोडवेज बस स्टेशन (चुंगी) तक फुटपाथ पर लगे ठेले व फल वाले देखते ही देखते गायब हो गए। सड़कों पर अस्थायी रूप से किया अतिक्रमण लोगों ने हटा लिया। नगर के बाहर क्षेत्र में दुकानदारों ने दुकानों के आगे व फुटपाथ पर ठेले खोमचे वालों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसा ही हाल नगर चुंगी और टिकरा खरंजा सम्मेत्तर समेत अन्य बाजारों में है, जहां दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण करने के चलते फुटपाथ गायब हो गए हैं और सड़के संकरी हो गई हैं। संकरी सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बार-बार शिकायत के बाद प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है और लोगों को अतिक्रमण व इसके चलते लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर 28 अप्रैल दिन शनिवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है। जिस पर शनिवार को नायाब तहसीलदार चुनार अरुण कुमार यादव, नगर पालिका ईओ नवनीत कुमार सिंह और नगर चौकी प्रभारी कुँवर मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से टीम के साथ नई बाजार चुंगी से होते हुए रोडवेज बस स्टेशन के सभी दुकानदारों अन्य द्वारा सड़क पर किए गए नाली के ऊपर चबूतरे और चौड़ी सीढ़ी को अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही अतिक्रमण हटाकर कड़ी कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूल किए जाने की चेतावनी दी। दुकानदारों ने दुकान के बाहर किया अतिक्रमण हटाकर सामान को दुकान के अंदर कर लिया और कुछ दुकान बंद करके ही भाग गए। इसी दौरान नगर पालिका प्रशासन ने दुकानो पर जाकर प्लास्टिक के जैसे गिलास, दोना पत्तल जब्त कर जुर्माना लगाया गया। ईओ नवनीत कुमार सिंह ने बताया कि यह अतिक्रमण अभियान आज दिन शनिवार से प्रारंभ हो गया है जहाँ जहाँ अतिक्रमण है वहा हटाया जाएगाअतिक्रमण और उन्होंने कहा कि हटाये गए अतिक्रमण फिर से फिर से अतिक्रमण करते हैं तो शासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उसी दौरान राजस्व निरीक्षक (कानूनगों) संजीव कुमार पांडेय, बाबुलाल सिंह नगर लेखपाल अमरेश कुमार सिंह, विनोद यादव सही पीएसी बल मौजूद रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में पूर्व मंत्री रुश्दी ने झोंकी ताकत

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दर्जनों ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर जनता से की अपील …