मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – कार्यक्रम बनाकर सुनियोजित तरीके से एक एक घर तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर सभी योजनाओं से ग्रामीणों को शत प्रतिशत संतृप्त कर देश से गरीबी को जड़ से मिटाना है।यह बातें दलित बस्तियों में रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान दिवाली गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाक्टर राम भवन रावत द्वारा आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र यादव नें कही।
विधायक नें देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा चलायी जा रही कई दर्जन महत्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया।पार्टी कार्यकर्त्ता कल्लू रावत नें दिवाली ग्राम के पूर्वी ओर सडक की दुर्दशा को दिखाते हुए इसे बनवाने व गांव में गरीबों के राशन कार्ड बनवाने की मांग की वहीं सभा में उपस्थित महिलाओ नें पेंशन बनवाने और प्रधानमंत्री आवास दिलाने की बात विधायक से कही।इस अवसर पर राम प्रेस यादव,करिया यादव,कल्लू रावत,मास्टर राजेश कुमार,कुलदीप मौर्या,प्रदीप गौतम,विक्रम रावत,रक्षाराम यादव,महेश कुमार जायसवाल,प्रधान प्रतिनिधि बब्लू सिंह,पूर्व प्रधान राकेश वर्मा सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।