Breaking News

मवई अयोध्या – छोटे छोटे मासूम बच्चों ने रखा पहला रोजा, की इबादत

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या 13 मार्च – माह ए रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बड़ा अहम है, इस माह में 29 व 30 दिनों तक रोजे रखकर बच्चें बूढ़े और जवान अल्लाह की इबादत कर अल्लाह को राज़ी करने की कोशिश करते है,और इस माह ए रमजान मुबारक के मुकद्दस महीने में घर के छोटे बड़े बुजुर्ग और मुस्लिम महिलाएं रोजा रखती हैं ऐसे में बड़ों को रोजे रखते देख छोटे छोटे बच्चें भी रोज़ा रख रहे है, और वह भी अल्लाह की इबादत करते नजर आ रहे हैं|

आपको बता दें कि रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सीवन में मो0 रियान पुत्र मो अजीम 6 साल की उम्र में अपना पहला रोजा रखा, गर्म मौसम के बीच 7 साल व 9 साल के मासूम बच्चे ने रोजा रखा रोजा रखने वाले इस नन्हे मुन्ने मासूम रोजेदार पत्रकार मुनीर अहमद अंसारी के नवासे व मोहम्मद कलीम के पुत्र, पुत्री मोहम्मद फैजान सदफ बानो निवासी कस्बा इचैली ने इस मुबारक महीने का पहला व दूसरा रोजा रखा। बच्चों के दिल में अल्लाह की इबादत का जज्बा इस कदर है कि उसने इस वक्त पड़ रही गर्मी की परवाह न करते हुए रमजान मुबारक माह के पूरे रोजे रखने का इरादा कर रखा है,और अल्लाह की इबादत करते नजर आए, मोहम्मद फैजान अपने दादा मोहम्मद वसीम के साथ मस्जिद भी जाते नजर आयें और पांच वक्त की नमाज पाबंदी से अदा करते हैं

 

वही सदफ बानो अपनी मां के साथ कलाम पाक पढ़ती नजर आयी और नमाज अपनी मां के साथ-साथ अदा कर रही है। मासूम बच्चों को देख कर मुनीर अहमद अंसारी, पिता मोहम्मद कलीम अंसारी, रियाज अहमद अंसारी, शरफुद्दीन अंसारी, मोहम्मद वैश संसारी, मोहम्मद जैद अंसारी, जमीर अहमद, जीशान अहमद, कामरान राजा, खानकाह गेरौडा शरीफ के सैय्यद रिजवान रसूल, समाजवादी के प्रदेश सचिव मो0 अली, मास्टर उजैर अहमद, मुकीम अहमद, मो अजीम, व उन बच्चो के घर वालों ने खुशी जाहिर कर उनको दुआऐं दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …