मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या -आगामी सोमवार को श्रीकृष्णा आरटीएस कालेज नरौली में मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम में आने वाले वर तथा बधू पक्ष और इस स्वर्णिम अवसर के साक्षी बनने वाले अतिथियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विधायक रामचंद्र यादव नें सहयोगियों संग अधिकारियो के साथ बैठक कर स्थल का मुआयना किया, और पार्किंग स्थल, भोजन पंडाल और मुख्य समारोह स्थल का निर्धारण किया ज्ञात हो कि गत वर्षो में हुए शादी समारोह की तुलना इस बार मवई ब्लॉक से 73, रुदौली ब्लॉक से 154 के अतिरिक्त माँ कामख्या नगर पंचायत व रुदौली नगर पालिका परिषद से भी शादी की इच्छुक बेटियों नें रजिस्ट्रेशन कराया है जो अभी तक पूर्व में हुईं शादियों की सर्वाधिक संख्या है इस अवसर पर ए.डी.ओ. आई.एस.बी. भगवानदीन, ए.डी.ओ./ एस.के. रवीश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, ग्राम विकास अधिकारी लालजी चौरसिया, विकास मिश्रा व किशोरी लाल भारती उपस्थित थे।