Breaking News

मवई अयोध्या – महेश चंद्र स्मारक विद्यालय में 15 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम से संपन्न

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या -कौन कहता है ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी है बस जरूरत उसे समझने प्रोत्साहित करने और समाज के सामने लाने की।वार्षिकोत्सव जैसे आयोजन में ही बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है।ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलना चाहिए।ये बात कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने कही।

बता दे कि मवई विकासखंड़ क्षेत्र के गायत्रीनगर पटरंगा में स्थित महेश चंद्र स्मारक विद्यालय में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 वां वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन हुआ।जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षक व कई संस्थाओं के प्रबंधक राजीव तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव कुमार मणि त्रिपाठी व संचालन सपरपाल सिंह यादव ने किया।सुबह साढ़े दस बजे सरस्वती पूजा व स्वागत गीत के साथ समारोह का भव्य आगाज हुआ।

और होली गीत के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।अंतिम कार्यक्रम होली गीत की प्रस्तुति ने लोगों को इस वसंतोत्सव के दौरान होलिकोत्सव पर्व का एहसास दिला दिया।बड़े मंच के ऐक्टर को भी मात दे गई सगुन।कार्यक्रम में पटरंगा गांव की निवासी प्रिंसी वर्मा दिव्या कसौंधन प्रगति कसौंधन वैष्णवी कौशल व प्रगति मिश्रा ने अपनी प्रतिभा का ऐसा शानदार प्रदर्शन किया।

कि वहां मौजूद लोगों ने कह दिया कि वास्तव में इन दोनों बच्चियों मानो बड़े कलाकार को भी मात दिया।इन बच्चियों ने अपने कई कार्यक्रम के माध्यम से जहां लोगों को भाव विभोर कर दिया वहीँ समाज को कई सन्देश भी दे दिया।”मैं बालक नादान,नाम मेरा काटो न”गरीबी लाचारी पर आधारित इस गीत को सुनकर प्रधानाचार्य रमेश मिश्र ने छात्रा दिव्या कसौंधन सहित 6 छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा कर दी।

पाकिस्तान सुधर जा वर्ना नानी याद दिला देंगे।नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कार्यक्रम के दौरान कई समाज सुधारक नाटक का मंचन किया गया।साथ ही बच्चों ने बार्डर पर जवानों की शान में एक सामूहिक डांस करते हुए बैठे हुए लोगों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने हाथ उठाकर जमकर ताली बजाई।इस अवसर पर संस्था के संरक्षक वेद प्रकाश मिश्र शिव कुमार मणि त्रिपाठी सतीश सिंह विजय मिश्र सत्य प्रकाश पांडेय मैकूलाल यादव आर0ए0 वर्मा मास्टर उजैर अहमद प्रदीप यादव विजय शुक्ल सुनील तिवारी दीपचंद्र यादव विवेक मिश्र के अलावा प्रधानाचार्य रमेश मिश्र अनूप मिश्र रघुवेन्द्र मिश्र पुरुषोत्तम विश्वकर्मा दिनेश वर्मा सहित अंजू मिश्रा, चंदा चौरसिया, रिया, रूबी, जैनब, पिंकी, मनु, शिवानी आदि अध्यापिकाएं मौजूद रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो की बैठककर दिया आवश्यक दिशा …