मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
कांफ्रेंस में मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट हज़रत मौलाना गुलाम रसूल बलयावी की होगी शिरकत
अयोध्या – रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीवन बाजिदपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मदरसा दारूल उलूम गौशिया कुतुबिया में कांफ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का अज़ीमुश्शान आयोजन 15 दिसम्बर शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मदरसा दारुल उलूम गौशिया कुतुबिया के मैनेजर मोहम्मद सुल्तान व मौलाना अहमद राजा कबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशिया कुतुबिया कांफ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन 15 दिसम्बर दिन शुक्रवार को बाद नमाजे ईशा प्रोग्राम का आगाज़ किया जाएगा जो अल्हाज हज़रत सैयद शाह हस्सान बिननूर वास्तवी साहब सज्जादा नशीन आस्ताना आलिया मसौली शरीफ की ज़ेरे सरपरस्ती में आयोजित किया जाएगा।जिसमें मुख्यअतिथि गाज़िए मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना गुलाम रसूल बलयावी मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट का दिल अफ़रोज़ बयान होगा।
उसके अलावा अल्लामा मुफ़्ती सद्दाम हुसैन कोलकाता बंगाल, मौलाना गुलाम गौस मदरसा अशरफिया दिल्ली, मौलाना मोहम्मद जुबेर हनफ़ी टिकवामऊ आदि का बेहतरी खिताब होगा।
उसके अलावा बुलबुले बागे रिसालत ज़िया यज़दानी,
कारी मोहम्मद ज़ाकिर इस्माइली ,कारी राशिद रज़ा बहराइच शरीफ,कारी मोहम्मद इकरार रज़ा,मोहम्मद इस्माइल रज़ा रुदौली शरीफ,कारी मोहम्मद इस्राइल उतहरी रिसिया बाजार अपनी सुरीली आवाज में बेहतरीन नाते मुस्तफा सल्ललाहो अलैहे वसल्लम सुनाएंगे।
मदरसा के मैनेजर ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम की तैयारी के लिए मदरसा कमेटी के मौलाना मोहम्मद अहमद रजा कबीर, कारी नूर मोहम्मद,मौलाना गुलाम,अब्दुल कादिर, हाफिज मोहम्मद ताहिर, सैयद रिजवान रसूल, मौलाना शान मोहम्मद, कारी रशीद रजा,कारी मोहम्मद जाकिर,मास्टर अतीकुर्रहमान,मास्टर अत्ताउल्लाह,मास्टर मोहम्मद कैफ्री व हाफिज मोहम्मद मंसूर व गांव के लोगो द्दारा जोरों के साथ जा रही है।