Breaking News

मवई अयोध्या – थाना बाबा बाजार के नए दिव्य भवन निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

6 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से होगा भव्य निर्माण

थाना बाबा बाजार का नया भवन इकलौता थाना भवन होगा ?- रामचंद्र यादव

देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा रुदौली विधानसभा सर्किल में थाना बाबा बाजार के मॉडर्न भवन के नवनिर्माण हेतु जो सौगात क्षेत्र की जनता को दिया गया है, वह है अद्वतीय, अकल्पनीय,

अयोध्या – विधानसभा क्षेत्र/सर्किल रुदौली अंतर्गत करीब एक वर्ष पूर्व नवसृजित थाना बाबा बाजार का आज दिनांक 14 दिसंबर 2023 को भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के साथ थाना बाबा बाजार प्रभारी राजेश सिंह, तहसीलदार रुदौली राजेश वर्मा, अवर अभियंता आशीष कुमार सिंह , बाबा अशोक कुमार दास, सहित आधा दर्जन लोगों द्वारा भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारके साथ विद्वान आचार्य द्वारा कराया गया, यहां बताना उचित होगा की विधायक रामचंद्र यादव के अथक प्रयास से करीब एक वर्ष पूर्व बाबा बाजार थाने को थाना मुख्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ था, उस समय एक कार्या लय भवन का निर्माण हुआ था, और अधिक निर्माण कार्य नहीं हो सका परंतु अब मॉडर्न थाना बाबाबाजार भवन के नवनिर्माण हेतु विधायक रामचंद्र यादव ने आज 14 दिसंबर 2023 को वैदिक रीति रिवाज के साथ विधवत पूजा,अर्चना,आरती के उपरांत भूमि पूजन किया गया, मौके पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण जन भाजपा कार्यकर्ता एवं बुद्धजीवी वर्ग मौजूद रहे,एक प्रश्न के उत्तर में विधायक रामचंद्र यादव ने पत्रकारों से संवाद के दौरान कहा कि हमारे विधानसभा सर्किल रुदौली क्षेत्र के बाबा बाजार थाना का नया मॉडल भवन जिसका आज भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ यह थाना जनपद का प्रथम थाना भवन होगा जिस प्रकार से इस थाने का तिमंजिला भवन का नवनिर्माण शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन की देख रेख में होना है ।

ऐसा थाना भवन मौजूदा समय पूरे जिले में कोई और नहीं है ,श्री यादव ने कहा कि फैजाबाद मंडल के जिला अंबेडकर नगर के कोटका में पहला मार्डन थाना है तथा इस प्रकार का मंडल में यह दूसरा थाना है जो अयोध्या जिले के बाबा बाजार में प्रथम मॉडर्न थाना भवन बनने जा रहा है।

भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हमारे रुदौली के क्षेत्रवासियों को जो तोहफा दिया है वह सराहनीय है हम अपनी प्रिय आवाम के साथ उनके आभारी हैं, देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा, सुरक्षा, और भरोसा के क्षेत्र में सबका विकास, सबका साथ ,और सबका विश्वास के उद्घोष को ध्यान में रखते हुए जब से सत्ता में है लगातार नित नई विभिन्न कल्याणकारी बहु आयामी योजनाओं के माध्यम से सभी क्षेत्रों में लगातार प्रथम पायदान पर पहुंच रहे हैं, यानी नंबर एक पर है, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि में मुख्यमंत्री द्वारा जो नए-नए आविष्कार नित नए तरीकों के माध्यम से योजनाएं को अंजाम दिया गया है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश की पुलिस को सशक्त बनाने का जो कार्य किया गया है वह काबिल_ ए_ तारीफ है!

अलग अलग योजनाओं के द्वारा कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों जवानों को अच्छी- अच्छी सौगातें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दी गई है ,इसके अलावा श्री यादव ने अनेका नेक कल्याण कारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों के समक्ष सरकार की उपलब्धियां गिनाई, तथा अयोध्या मुख्यालय में अधिकारियों कर्म चारियों की आवास व्यवस्था के मद्देनजर 12 मंजिला भवन का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला मुख्यालय पर किया गया उसके बारे में भी जानकारी दी गई ,पुनः प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बाबा बाजार में नए थाने के स्थापित हो जाने के उपरांत थाना क्षेत्र अंतर्गत दूरदराज गांवों के जरूरतमंदों व फरियादियों को काफी सहूलियत हो गई है।

साथ ही अपराध पर काफी हद तक अंकुश भी लगेगा। श्री यादव ने कहा कि नवसृजित बाबा बाजार थाने में मवई थाने के लगभग 40 छोटे बड़े गांवों को शामिल किया गया हैं।इन गांवों के लोगों को इससे पहले जरूरत पड़ने पर करीब 22 किलोमीटर दूरी तय करके मवई थाने का चक्कर काटना पड़ता था। जिससे समय की बर्बादी तो होती ही थी साथ ही समस्याओं एवं परेशानियों का त्वरित निवारण होने ने पीड़ितों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था साथ ही थाने की दूरी अधिक होने से घटना दुर्घटना होने पर इन गांवों में पुलिस समय से पहुंच नही पाती थी।अब इन गांवों के लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल गया है।

इस मौके पर विधायक रामचंद्र यादव, तहसीलदार रुदौली राजेश वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह,अवर अभियंता अजय कुमार सिंह , उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक कुंवरसिंह,वरिष्ठआरक्षी बैजनाथ यादव, वरिष्ठ आरक्षी नरेंद्र यादव,, सुशील कुमार सिंह, दयानंद यादव, आकाश यादव ,जय सिंह, आरक्षी पंकज यादव, आकाश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार प्रभांशु श्रीवास्तव (जनमोर्चा हिंदी दैनिक),आदित्य कुमार वैश्य (जनहित जागरण), एस एस टी १८ आमने सामने न्यूज चैनल/फैजाबाद की आवाज से विशेष संवाददाता दिनेशकुमार वैश्य, बाबा अमरनाथ दास, बाबाअशोकदास, वरिष्ठ भाजपा नेता/पूर्व प्रधान अमरनाथ दुबे (उर्फ श्रवन ) वीरेंद्र शर्मा, दीपू शर्मा,विपिन शर्मा,प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार तिवारी (उर्फ सतन),प्रधानपति अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद रावत,भाजपा नेता महेंद्र पाडेय ,संजय पाडेय विनोदकुमार श्रीवास्तव,संदीप निर्मल शर्मा,राधे रमण पांडे, तेज तिवारी, रमेश सिंह,आशीष सिंह माथे,बद्री विशाल वैश्य, सहित जागरूक एवं गणमान्य व्यक्ति के सिवा काफी संख्या में ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि नव सृजित थाना बाबा बाजार के मार्डन थानाभवन की भूमि पूजन के कार्यक्रम समारोहमें उपस्थितरहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …