Breaking News

समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का हुआ भव्य आयोजन

 

बीकापुर और सोहावल ब्लॉक के 140 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

अयोध्या रिपोर्टर कामता शर्मा

अयोध्या जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिकास खण्ड सोहावल ब्लॉक परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड बीकापुर सहित सोहावल के दो अल्पसंख्यक जोड़ों सहित 140 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। जिसमें 70 जोड़े बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के शामिल थे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि बीजेपी सरकार सामूहिक विवाह योजना सहित तमाम गरीबी उन्मूलन योजना लागू कर गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

श्री चौहान ने बताया कि सरकार ने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड योजना, कन्या सुमंगला योजना, उज्जवला योजना, वृद्धा, विधवा, दिव्यांगजन पेंशन योजना, श्रम विभाग से सामूहिक विवाह सहित कई अन्य योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों को लाभान्वित कर गरीबों की गरीबी जैसे अभिशाप से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख बीकापुर दिनेश कुमार वर्मा, ब्लाक प्रमुख सोहावल अनिल कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर परिणय बंधन में बंधे नव दंपति सामूहिक जोड़ों को उपहार प्रदान करते हुए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी बीकापुर बद्री प्रसाद वर्मा, उषा रानी शर्मा, अवनीश शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेश शुक्ला, आजम खान, सुषमा रानी, पंकज मिश्रा, शशांक चतुर्वेदी सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय प्रकाश वर्मा, अभिमन्यु, सुरेश कुमार ,राजेश कुमार, संदीप कुमार, बिंदु राम,अर्चना शर्मा, स्नेह लता सहित विकासखंड बीकापुर एवं सोहावल के सभी अधिकारी तथा तमाम ग्राम प्रधान शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …