Breaking News

आरक्षित ठेके का लाइसेंस रद्द हुए 1 साल गुजर गया है मगर फिर भी गोदाम की आड़ में धड़ल्ले से बिक रहा अवैध शराब

 

 

जालौर- जिले के भीनमाल शहर के बीचोबीच जाकोब तालाब के पीछे भाट समाज श्मशान भूमि के पास ठेके की ब्रांच के नाम चल रहे अवैध शराब की दुकान कि पिछले 15 दिन में तीन चार बार शिकायत करने के बावजूद तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ,
यह अवैध शराब की दुकान शहर के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक देवालय खीमत माता तथा नीम गोरियां खेतलाजी मंदिर के मुख्य रोड को जोड़ने के कारण राहगीर तो राहगीर बाहर से आए सरदार जिलों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस अवैध शराब की ब्रांच के बारे में आबकारी विभाग से संपर्क करना चाहा तो वहां पर कोई फोन अटेंड नहीं कर रहा है और भीनमाल मुख्यालय कि पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है

जिससे आमजन में काफी रोष है मोहल्ले वासियों की माने तो उनका कहना है कि पहले की तरह पुलिस गेम रात में निरीक्षण नहीं कर रही है सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर कभी कभार पुलिस वैन आती है तो ठेका संचालक को पूर्व में सूचना दे दी जाती है जिससे वह सावधान रहता है और हर बार की तरह चालाकी से बस निकलता है भीनमाल पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करी और नई आबकारी विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है अत जालौर आबकारी विभाग जालौर पुलिस हेड क्वार्टर से अनुरोध है कि इस बार जल्द कोई एक्शन ले कार्रवाई करें जिससे आम आदमी के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे हैं और पुलिस के की साख बनी रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आदर्श विद्या निकेतन परीक्षा परिणाम घोषित: विद्यार्थियों का सम्मान

  बीगोद आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीगोद के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए …