Ibn news Teem लखनऊ
रणनीतियों पर विचार हेतु प्रदेश के सभी शिक्षकों से 04 जनवरी के धरने में शामिल होने का आह्वान अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण योजना का नवीनीकरण न किए जाने तथा पिछले छः वर्षों से अधिक समय से बकाया वेतन भुगतान न किये जाने के मुद्दे को लेकर अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसम्बर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित धरना स्थल ईकोगार्डेन में शुरू हुआ मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का अनिश्चित कालीन सांकेतिक धरना प्रदर्शन पिछले 17 दिनों से लगातार जारी है | मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा ने बताया कि आगामी 18 दिसम्बर 2023 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस से इको गार्डन पार्क आलमबाग़ लखनऊ में जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के बीच अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग के मदरसा आधुनिकीकरण योजना के संदर्भ में कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित कथित बयान को लेकर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है | उन्होंने अपर मुख्य सचिव के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश के सभी मदरसा शिक्षकों से आगामी 4 जनवरी को धरने में शामिल होने का आह्वाहन किया जिससे आगे की रणनीतियों पर विचार किया जा सके क्योंकि एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और कई बार उन्होंने हल करने का आश्वासन दिया है वहीं विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने बिना किसी पूर्व सूचना एवं बकाया वेतन भुगतान का निस्तारण कराये ही योजना के बंद किये जाने को लेकर कुछ समाचार पत्रों में बयान देकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की छवि को खराब करने एवं शिक्षकों में भ्रम की स्थिति पैदाकर उग्र आन्दोलन के लिये चुनौती देते हुए मजबूर करने का काम कर रही हैं |
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का अनिश्चितकलीन सांकेतिक सत्याग्रह आन्दोलन ले सकता है उग्र रूप
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के मदरसा शिक्षकों के हित में किये जाने वाले निर्णयों को देखते हुए यह तय किया गया था कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों द्वारा यूपी सरकार का कोई विरोध नहीं किया जायेगा तथा माननीय मुख्यमंत्री के माध्यम से पुनः भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु आन्दोलन किया जायेगा क्योंकि भारत सरकार द्वारा पिछले छः वर्ष से अधिक समय का वेतन बकाया होने के साथ ही अभी तक न तो मदरसा आधुनिकीकरण योजना का नवीनीकरण ही किया गया है और न ही बकाया वेतन का भुगतान किया गया है लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग के कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित हालिया बयानों ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों में उबाल पैदा कर दिया है उनके गैर जिम्मेदाराना एवं आपत्तिजनक बयान से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का सांकेतिक सत्याग्रह आन्दोलन अब कभी भी आक्रामक एवं उग्र रूप ले सकता है जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन होगी | प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि मोनिका एस गर्ग के बयान से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने आगे रणनीतियां तय करने एवं अनिश्चितकालीन सांकेतिक सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने हेतु प्रदेश के सभी मदरसा शिक्षकों को 4 जनवरी को लखनऊ बुलाया गया है जिसमें आमरण अनशन, आत्मदाह, विधानसभा सचिवालय निदेशालय एवं विभागीय अल्पसंख्यक मंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव किये जाने सम्बन्धी मुद्दों को लेकर रणनीति तय की जायेगी |
उन्होंने जनपद बहराइच समेत प्रदेश के सभी शिक्षकों से निराशा छोड अधिक से अधिक संख्या में 4 जनवरी को बुलायी गयी बैठक में ईकोगार्डेन आलमबाग लखनऊ शामिल होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अपने हिस्से के राज्यांश एवं अतिरिक्त राज्याश की पर्याप्त बजट की व्यवस्था भी कर रखी है तथा 65 प्रतिशत भुगतान का वहन भी राज्य सरकार को ही करना है | इसलिए हम सब यह मिलकर यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ जी से राज्य सरकार द्वारा ही मदरसा आधुनिकीकरण योजना का पूर्ण रूप से नियमित संचालन कराये जाने की मांग करेंगे जिससे सारी समस्याओं का निराकरण हो सके |
समस्त मदरसा शिक्षक संगठनों ने दिया समर्थन
बकाया वेतन भुगतान एवं योजना के यूपी से संचालन को लेकर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के बैनर तले शुरू हो रहे इस अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ, इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन, संयुक्त मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ, अखिल भारतीय मदरसा माडर्न टीचर्स एसोसिएसन, मदरसा टीचर्स यूनियन समेत सभी मदरसा शिक्षक संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए सभी मदरसा शिक्षकों से भारी संख्या में धरने में शामिल होने की अपील की है |
यह जानकारी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा एवं प्रदेश सलाहकार इदरीसी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी |
भवदीय
अशरफ अली उर्फ सिकंदर बाबा
प्रदेश अध्यक्ष
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति- उत्तर प्रदेश
9838129045