Breaking News

श्रमिक कल्याण समिति के द्वारा लगाया गया श्रमिक पंजीयन कैम्प

 

अयोध्या रिपोर्टर कामता शर्मा

विकास खण्ड मया बाजार के अन्तर्गत ग्राम सभा सराय सागर के पंचायत भवन में श्रमिक कल्याण समिति की टीम के द्वारा लगाये गये श्रमिक पंजीयन कैम्प में लगभग 200 श्रमिकों का पंजीयन फॉर्म भरवाया गया। तथा लगभग 25 पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से सम्बन्धित योजना का फॉर्म भी निःशुल्क भरवाया गया। श्रमिक कल्याण समिति की टीम ने श्रमिकों के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना,मेघावी छात्र पुरस्कार योजना,आवासीय विद्यालय योजना,कौशल विकास ,

तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना,सौर ऊर्जा सहायता योजना,कन्या विवाह अनुदान योजना,आवास सहायता योजना,शौचालय सहायता योजना,चिकित्सा सुविधा योजना ,आपदा राहत सहायता योजना,महात्मा गाँधी पेन्शन योजना ,गम्भीर बीमारी सहायता योजना,मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेन्शन योजना,अन्त्येष्टि सहायता योजना,पण्डित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना सहित सभी 17 योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुये श्रमिकों को जागरूक किया गया। ताकि सभी पंजीकृत श्रमिक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ ले सकें। और जो श्रमिक जानकारी ना होने के अभाव में अभी तक अपना पंजीयन नहीं करवाये हैं। वे सभी श्रमिक आसानी से अपना आधार कार्ड , बैंक पासबुक, फ़ोटो और जॉब कार्ड या 90 दिन का कार्य प्रमाण-पत्र देकर श्रमिक पंजीयन करा सकते हैं।

 

श्रमिक कल्याण समिति की टीम ने बताया की जिन श्रमिकों को योजना के बारे में अधिक जानकारी हासिल करनी हों, वे सभी श्रमिक श्रम विभाग के कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।एवं प्रधान प्रतिनिधि सुजीत मिश्रा ने ग्राम सभा सराय सागर में श्रमिकों का निःशुल्क पंजीयन करने और पंजीकृत श्रमिकों को जानकारी देकर सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिकों के हित में योजना के लाभ का फॉर्म निःशुल्क भरवाकर उनको लाभ दिलाने में सहयोग करने करने लिये श्रमिक कल्याण समिति की पूरी टीम के प्रति काफी आभार व्यक्त किया हैं । इस अवसर पर कैम्प में श्रमिकों के पंजीयन कराने और पंजीकृत श्रमिकों को लाभ दिलाने के सहयोग प्रदान में प्रधान प्रतिनिधि सुजीत मिश्रा , मुबारक़ अली इदरीशी , मोहम्मद कैफ इदरीशी, सहित बड़ी संख्या में लोग लगे रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …