Breaking News

ग्रामीण बैंक कर्मियों की हड़ताल में 92 शाखाएं रही बंद

 

अयोध्या रिपोर्टर कामता शर्मा

अयोध्या ग्रामीण बैंक कर्मियों की हड़ताल ग्रामीण बैंको के संगठन आल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित की गई। इसमें आफिसर, कर्मचारी व सेवा निवृत कर्मचारी भी शामिल रहे।

जिससे क्षेत्रीय कार्यालय फैज़ाबाद एवं अम्बेडकर नगर सहित 92 शाखाएं पूर्णतः बंद रही। एक दिवसीय हड़ताल के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय रीडगंज पर एक गेट मीटिंग की गई जिसके सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार की निजीकरण से संबंधित नीति का पूर्ण विरोध किया।

एसोसिएशन के सदस्यों का कहना था कि ग्रामीण बैंको के साथ सौतेला व्यवहार, वेतन व अन्य भत्तों में समानता करने, नई भर्ती को शुरू करने, सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई तिथि तक सभी को पेंशन, सालों से काम कर रहे दैनिक वेतन भोगी का नियमतिकरण करना, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान, अनुकम्पा भर्ती, ग्रेच्युटी कम्प्यूटर सहित लंबित मामलों का समाधान एवं कोविड-19 के शिकार स्टाफ की प्रतिपूर्ति की जाए।

इस दौरान मो0 उस्मान, के के लाल, राजेश खत्री, विमल श्रीवास्तव, बंटी लाल यादव, सुरेश मिश्रा, संजय गुप्ता, धेर्मेन्द्र गौतम, रोहित जैसवाल, मो0 आजम, जयचंद, शशि वैश्य, अलका कपूर, महादेव, रश्मि, वैभव अग्रवाल सपना, मनोज श्रीवास्तव, वीनीता सिंह, मो इकबाल, सुशील द्विवेदी, रविन्द्र सिंह, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …