Breaking News

खजनी सीओ ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो के साथ की बैठक,और कहा कच्ची शराब के बंद करने के मुद्दे को प्रशासन का साथ दे।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। खजनी सीओ इंद्र प्रभा सिंह ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। इस दौरान ग्राम प्रधानों को अपना मोबाइल नंबर दिया और नशाखोरी, गोकशी,व जुआखोरी में समर्थन नहीं करने तथा इन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने में पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को सर्वप्रथम बधाई देते हुए उन्होंने कोविड 19 से संबंधित गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने गांव को आदर्श गांव बनाने का संकल्प के साथ कार्य करें। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गांव में सैनिटाइजेशन कार्य कराया जाए। पुलिस एवं जनता में आपसी समन्वय बनाने तथा अपराधों की रोकथाम में चर्चा की गई। बैठक के दौरान नवनिर्वाचित प्रधानों में रमेश कुमार सिंह, धरणीधर राम त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, शमशाद अली, सुभाष चौहान,अनूप सिंह, रमेश यादव,अर्जुन जायसवाल, रमेश प्रसाद,आदि प्रधान  उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

पुलिस ने मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने लाकर किया सीज

मिट्टी खनन कर ला रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने पकड़कर सीज कर दिया। जानकारी के …