Breaking News

जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा भरणी कला ग्राम पंचायत जगन्नाथ पुरा गांव में

2.50 लाख रुपए का छाया ग्रह निर्माण शुरू होने पर विधायक मीणा द्वारा नीव का मुहूर्त किया गया जिसमें विधायक मीणा ने नीव में पत्थर रखकर तथा पूजन करें कार्य की शुरुआत की जगन्नाथपुरा ग्रामीणों द्वारा जाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद जी मीणा को घोड़ी पर बिठाकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला विधायक मीणा को जगन्नाथपुरा की महिलाओं ग्रामीणों द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया विधायक मीणा ने कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद पाकर मैं धन्य हो गया हूं विधायक मीणा ने कहा कि पहले भी आपके गांव के लिए विकास में कोई कमी नहीं आने दी है आगे भी विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा विधायक ने कहा कि काला दाता महादेव मंदिर के पास छाया गृह निर्माण, सर सिया से भरणी कला तक सड़क निर्माण, सरवालों के मोहल्ले मे भरणी कला छाया ग्रह निर्माण आदि जगह है विकास में कार्य करवाया है विधायक ने कहा कि आप के विकास के लिए मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा

गूंगी बहरी गहलोत की सरकार द्वारा हर काम को रोकने का प्रयास किया गया परंतु मैं हार मानने वाला नहीं हूं मैं आपके लिए जी जान से काम करूंगा विधायक मीणा ने कहा कि मेरे द्वारा जो भी कहा गया मैंने प्रयास करके उस काम को पूरा करवाया है इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रभु लाल धाकड़ ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा विधायक गोपीचंद मीणा का स्वागत किया माला व साफा पहनाकर जयकारे लगाए समापन में काला दाता महादेव मंदिर में सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को भोजन प्रसादी वितरण की गई इस मौके पर विधायक गोपीचंद मीणा, समाजसेवी भरत सिंह राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य रमेश मीणा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रभु लाल धाकड़ राज कुमार धाकड़ धाकड़ दिलकुश वैष्णव आदि उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …