Breaking News

एसडीएम सहजनवा क्रय केंद्र का किया निरीक्षण क्रय केंद्र मिला बंद।

प्रतीकात्मक फोटो

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर।शासन प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हैं क्रय केंद्र संचालक परेशानियां झेलने को मजबूर होते हैं  किसान जहां एक तरफ शासन किसानों को हर स्तर से सुविधा उपलब्ध कराने की करती है व्यवस्था लेकिन क्रय केंद्र संचालक मनमाने पन रवैया से किसान होते हैं परेशान। शासन द्वारा किसानो के सुविधा के लिए बनाए गए गेहूं क्रय केंद्र का समय समय से निरीक्षण करने का निर्देश मातहतों को दिए और केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र पर सैनीटाइजर मास्क को रखा जाय।मंगलवार को उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश कुमार राय ने मंडी समिति में बनाये गये चार गेंहू क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। मंडी क्रय केंद्र पर पहुचे तो केंद्र बन्द पड़ा मिला इसके बाद मंडी सचिव को बुलाकर जम कर फटकार लगाई और क्रय केंद्र बन्द होने की वजह जाना।मौके पर मौजूद किसान रणविजय यादव चिरैयाडाड विवेकानन्द सिंह निवासी बैंडरा ने बताया कि चार दिनों से केंद्र बन्द पड़ा है। केवल दिखाने के लिए केंद्र प्रभारी द्वारा सुबह में कुछ तौल कराई जाती है ।इसके बाद केंद्र बन्द कर फरार हो जाते है इसके बाद सहजनवा क्रय केंद्र प्रथम पर पहुचे जहाँ गेहूं की खरीद चल रही थी। पिंटू सिंह वसिया सहित केंद्र मौजूद किसानो से बात किया जिससे सन्तुष्ट दिखे यहां 49 किसानो से 2354 कुंतल खरीद की गयी थी‌ सहजनवा क्रय केंद्र द्वितीय पर गेहूं की खरीद चल रही केंद्र प्रभारी को बार बार मिल रही शिकायत पर चेतावनी दी ।

सहजनवा क्रय केंद्र तृतीय पर गेहूं की खरीद चल रही थी यहां 14 किसानो से 449 कुंतल खरीद की गयी थी। नया बनाये गए गोदाम के अंदर जाकर वहां के व्यवस्था को देखा और केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि जगला और दीवाल छोड़ कर गेहूं के लाट को रखा जाय जिससे बरसात होने पर गेहूं में नमी न आ सके। यहां की व्यवस्था से सन्तुष्ट दिखे। इस दौरान मंडी सचिव श्याम सुंदर केंद्र प्रभारी पवन कुमार सिंह हरिहर पाठक प्रियंका जायसवाल मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …