Breaking News

शिक्षक संकुल बैठक मे मिशन प्रेरणा मॉड्यूल की दी जानकारी

 

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फतेहगंज पश्चिमी। न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल की बैठक में वक्ताओं द्वारा मिशन प्रेरणा मॉड्यूल पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शिक्षक व शिक्षामित्रों को मिशन प्रेरणा मॉड्यूल के तीनों अंगों की जानकारी दी। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज द्वितीय में आयोजित न्याय पंचायत चिटौली की शिक्षक संकुल की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह ने शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों से अपने अपने विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का आह्वान किया।

ताकि परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रति आम लोगों का नजरिया बदले और वे इन्हें अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से किसी भी तरह कम न समझे। एआरपी जनार्दन तिवारी, हरिओम दत्त व परियोजना से आए दिनेश ने अपने मिशन प्रेरणा मॉड्यूल के तीनों अंग प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका और प्रेरणा सूची के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले शिक्षक रमेश चंद्र पपनै, मिथिलेश यादव, नम्रता वर्मा, संगीता सिंह, आभा रानी, दिव्या कुशवाहा, संदीप गुप्ता, रुचि अग्रवाल आदि ने बैठक मे स्वयंनिर्मित टीएलएम का प्रदर्शन किया। अंत मे बीईओ ने स्कूल परिसर में पौधा लगाया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, कुमारी सुनंदा, कुसुमलता, शिखा मिश्रा, दिनेश सक्सेना, अंशुल अग्रवाल, सविता हिरोलिया, अनीता मौर्य, अर्चना, ज्योति आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमर द्विवेदी ने किया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रुचि अग्रवाल ने सभी आभार जताया।।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …