Breaking News

3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू

दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा

जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर ,एक्सरे रूम, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक के अलग-अलग कक्ष और ओडीपी के अलग सेक्शन बनेंगे

बीगोद– कस्बे के भेरूनाथ मंन्दिर के सामने व भीलवाड़ा- बीगोद मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया गया। जिसमें 3•50 करोड़ की लागत से बिगोद चिकित्सालय नया दो मंजिला भवन बनेगा जिसका काम शुरु हुआ। जिसमे 30 बेड वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, एक्सरे रूम आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक आदि के अलग-अलग कक्ष सहित ओ पी डी पी के अलग-अलग सेक्शन बनेंगे जो आधुनिक सुविधा युक्त होगे। उक्त जानकारी देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर के अधिशासी अभियंता चंद्र प्रकाश संचेती ने बताया डीएमएफटी योजना से चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 3:50 करोड़ के बनने वाले इस दो मंजिला भवन को पुराने बने हुए भवन से अटैच करके बनाया जाएगा जिससे सुविधा बढ़ेगी भवन की डिजाइन इस तरह बनाई गई है जिससे अधिकाधिक सुविधाएं मिल सके। श्री संचेती ने बताया कि 4 फरवरी को भवन निर्माण का कार्य शुरू करने की प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण हो चुकी है। कार्यालय सहित सभी प्रक्रियाओं को तुरंत प्रभाव से करते हुए कार्य भी शुरू कराने की कार्रवाई कर दी गई है। इस चिकित्सालय भवन के बनने से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित संपन्न होगा। जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। जिला मुख्यालय पर जाने से काफी हद तक राहत मिलेगी। निर्माण कार्य शुरू करने के दौरान सहायक अभियंता एम आर व्यास,अधिशासी अभियंता चन्द्र प्रकाश संचेती व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
(फोटो कैप्शन–1- प्रस्तावित अस्पताल भवन
2- नये अस्पताल भवन को लेकर कार्य शुरू हुआ
3- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बोर्ड व मरीज)
फोटो- प्रमोद कुमार गर्ग

( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी श्री राम वर्मा ने बताया कि वर्तमान में हॉस्पिटल में 9 वर्ष पूर्व क्रमोन्नत हॉस्पिटल का भवन तैयार होने के बाद ऐम्बुलेंस सहित कई कमियां जिनकी मांग ग्रामीण करते आये। आधुनिक संचालित चिकित्सालय भवन बने सभी मरीजों को सुविधा मिल पायेगी।)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …